Karnataka news कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने मुस्लिम विधायक को उप मुख्यमंत्री बनाने की उठाई मांग
1 min read
कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने मुस्लिम विधायक को उप मुख्यमंत्री बनाने की उठाई मांग
ब्यूरो रिपोर्ट
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को विधानसभा के चुनाव में भारी जीत मिली है जिसकी चर्चा देश के अलग-अलग राज्यों में भी हो रही है और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।
मगर सबसे महत्वपूर्ण बात कर्नाटक वक्फ बोर्ड की तरफ से आई है वक्त बोर्ड के चेयरमैन सफी सादी ने सरकार के गठन के पहले दो प्रमुख मांग रखी है कर्नाटक वक्फ बोर्ड की मांग कर्नाटक सरकार में किसी मुस्लिम समुदाय के निर्वाचित विधायक को कर्नाटक का उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग है ।
इसके अलावा बोर्ड की मांग है कि कम से कम 5 मुस्लिम विधायकों को मंत्री बनाया जाए और उन्हें महत्वपूर्ण पद दिए जाएं खासतौर से गृह विभाग राजस्व विभाग स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग जैसे डिपार्टमेंट की मांग की गई है।
कर्नाटक बोर्ड के चेयरमैन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री किसी मुस्लिम विधायक को बनाने की मांग की है इतना ही नहीं उनका कहना है कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के 9 विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे हैं वही कम से कम 70 विधायकों को जीत दिलाने में उनके समुदाय की अहम भूमिका रही है ।
ऐसे में उन्हें गृह मंत्रालय के साथ पांच महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी मुस्लिम विधायकों को मिलनी चाहिए बात और उन्हें एक कम से कम 5 मंत्री भी बनाने चाहिए।
फिलहाल ऐसे में देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक बोर्ड की मांग पर कितना अमल करती है इसके बारे में क्या फैसला किया जाता है मगर जिस तरह से कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने उपमुख्यमंत्री किसी मुस्लिम विधायक को बनाने की मांग की है ऐसे में कांग्रेस पार्टी का हाईकमान का फैसला कब आता है और पार्टी क्या फैसला करती है यह भी देखना होगा ? कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार का गठन हो रहा है ।