Haridwar news हरिद्वार में मुठभेड़ दो बदमाश गिरफ्तार
1 min read
हरिद्वार में मुठभेड़ दो बदमाश गिरफ्तार
हरिद्वार ब्यूरो रिपोर्ट
हरिद्वार में आज सुबह तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई जिसमें दो कुख्यात बदमाश घायल हो गए बताया जा रहा है कि हरिद्वार और सहारनपुर जिले के सीमावर्ती गांव में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश पहुंचे थे।
जिसकी सूचना पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पहले एक बदमाश के पैर में गोली लगी कांबिंग के दौरान दूसरे बदमाश को भी गोली लगी है।
जिसमें दो बदमाश घायल बताए जा रहे है मौके पर पहुंचे हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने अधिकारियों से पूरी वारदात की जानकारी ली । बताया जा रहा है कि बदमाश के किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बुग्गावाला भगवानपुर इलाके में पहुंचे थे जहां पुलिस ने सघन कांबिंग की जिसमें दो बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिए गए ।
बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है बताया जा रहा है कि बदमाश कई बड़ी वारदात को अंजाम दे चुके हैं हरिद्वार पुलिस लगातार शातिर इनामी कुख्यात बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रही है उस कड़ी में हरिद्वार पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे बदमाशों को घेर लिया । मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए हैं। हरिद्वार पुलिस का मानना है कि बॉर्डर के इलाक़े में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के आसपास के क्षेत्रों में पुलिस अपनी निगरानी बढ़ाई है और ऐसे में बॉर्डर के इलाके में आने वाले बदमाशों के ऊपर नजर रखी जा रही है।
आम लोगों के लिए खतरा बन रहे है बदमाशों पर हरिद्वार पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है मुठभेड़ में जहां 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं उनके आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है । ताकि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो सकें।