Haridwar News चित्रकला की प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा आता है निखार : डॉ दीपा अग्रवाल
1 min readचित्रकला की प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा आता है निखार : डॉ दीपा अग्रवाल
सुशील कुमार झा
लंढौरा l चमन लाल महाविद्यालय में आज चित्रकला विभाग द्वारा पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अरुण हरित ने फीता काटकर प्रारंभ किया l
प्रदर्शनी में हर प्रकार की पेंटिंग का प्रदर्शन किया गया l मधुबनी पेंटिंग ,मुगल पेंटिंग एवं धार्मिक चित्रों से सुसज्जित एवं कपड़े एवं रंगोली पेंटिंग को भी दर्शाया गया इसी क्रम में न्यूज़ पेपर पेंटिंग एवं पेपर पर स्केच के माध्यम से विभिन्न कलाकारों को भी दर्शाया गया l इतना ही नहीं वॉल पेंटिंग एवं कैनवास पेंटिंग के माध्यम से राजस्थानी गढ़वाली एवं अनेक प्रकार की परंपरागत चित्रों के द्वारा प्रदर्शनी शोभायमान थी l
प्रदर्शनी में पाश्चात्य संस्कृति से संबंधित चित्रों को भी दर्शाया गया l 300 से अधिक पेंटिंग इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षक रही l इस प्रदर्शनी के आयोजन में प्रयोगशाला सहायक अमित बहादुर का भी विशेष सहयोग रहा l M.A फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं दीपा, रवीना तनु , प्रतीक्षा, साक्षी ,रश्मि नेहा ,आंचल इस प्रदर्शनी के विशेष प्रदर्शन में सहयोगी रहे l
इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा को उजागर करने का मौका मिलता है साथ ही उन्हें अपने कला संस्कृति और परंपराओं से भी रूबरू होने का मौका मिलता है क्योंकि कई कला परंपरा विलुप्त होने के कगार पर है ऐसे कलाओं को किसी भी कैनवास पर उकेरना बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।
इसी क्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दीपा अग्रवाल ने सभी छात्र छात्राओं के कार्य को सराहनीय बताया और भविष्य में आश्वासन दिया कि यह प्रदर्शनी आगामी कार्यक्रमों के लिए 1 मील का पत्थर साबित होगी तथा सभी छात्र छात्राओं को उनके इस कार्य के लिए पुरस्कार भी वितरित किए गए l कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आंचल शर्मा और मनीषा ने छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और उनका उत्साहवर्धन किया कि इस प्रकार का चित्रण वह दीवारों पर भी करें l इस प्रदर्शनी में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक वर्ग एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे l