ओडीशा में रेल हादसा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे मौके पर, घायलों से मुलाकात
1 min readओडीशा में रेल हादसा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे मौके पर, घायलों से मुलाकात
उड़ीसा ब्यूरो
ट्रेन, यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट, पटरी से उतरे डिब्बों में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें 261 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में बड़ी बैठक करने बाद पीएम मोदी घटनास्थल बालासोर पहुंच गए हैं. वहां वे अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा में हुए रेल हादसे का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया अधिकारियों से बातचीत की। साथ में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे रेल मंत्रालय की सीनियर अधिकारी भी मौके पर मौजूद है।
रेल हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि रेल हादसा किस वजह से हुआ है रेल हादसे के पीछे कोई टेक्निकल वजह है या फिर इसकी कोई और वजह है क्योंकि अभी तक तकरीबन 900 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
दोनों ट्रेन आपसी भिड़ंत में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है जो बताया जा रहा है कि पिछले 20 साल में इतना बड़ा हादसा नहीं हुआ।
उड़ीसा सरकार ने 1 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है गंभीर रूप से घायलों को ₹2 2लाख रुपए यात्रियों की मौत हुई है 12 0_12 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने का केंद्र सरकार ने ऐलान किया है ।
फिलहाल जिस तरह से रेल हादसा हुआ है इसकी वजह से कई ट्रेन को रद्द कर दिया गया है कई ट्रेन के रूट डायवर्ट किए गए हैं और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर तैनात है रेल मंत्रालय पल-पल की जानकारी जुटा रहा है।
At the site of the mishap, PM Modi reviewed relief works that are underway. He interacted with local authorities, personnel from the disaster relief forces and railways officials. He emphasised on ‘Whole of Government’ approach to mitigate this monumental tragedy.
PM spoke to Cabinet Secretary and Health Minister from the site. He asked them to ensure all needed help is provided to the injured and their families. He also said that special care must be taken to ensure that the bereaved families don’t face inconvenience and those affected keep getting assistance they require.