डॉक्टर्स को लेकर गरमाई सियासत कांग्रेस पार्टी ने उठाए सवाल
1 min read

डॉक्टर्स को लेकर गरमाई सियासत कांग्रेस पार्टी ने उठाए सवाल
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को जिस तरह से बेहतर करने को लेकर प्रदेश सरकार दावा कर रही है ऐसे में कांग्रेस पार्टी सवाल उठा रही है रानीखेत के हॉस्पिटल को लेकर कांग्रेस पार्टी जहां सवाल खड़े कर रही है कि हॉस्पिटल में ज्यादातर डॉक्टर की कमी चल रही है इसके बाद भी डॉक्टर का ट्रांसफर किया जा रहा है हॉस्पिटल में मरीजों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था नहीं है इसके बाद भी डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं हो रही है कांग्रेस पार्टी सवाल खड़ी कर रही है जिसको लेकर सियासत गर्म आ रही है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत से लगातार हो रहे डाॅक्टरो के स्थानान्तरण के विषय पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया है।उनका कहना है कि गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत कुमाऊं एवं गढ़वाल दोनों ही क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण योगदान देता है।
जहां रानीखेत व उसके आसपास के मरीज अपने इलाज के लिए चिकित्सालय पर निर्भर है वहीं गैरसैण इत्यादि क्षेत्रों से भी लोग इलाज के लिए यहां आते है।
लेकिन फिर भी कुछ इमेरजेंसी मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति कर विशेषज्ञ डॉक्टरों को यहां से लगातार हटाए जा रहे है।
साथ ही हद तो तब हो गई जब लंबे समय से मांग के बाद आए कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅक्टर का एक माह के कार्यकाल के बाद ही स्थानातरण कर दिया गया।
वही पूर्व मे ईएनटी डाॅक्टर व हड्डी रोग विशेषज्ञ का भी यहां से स्थानान्तरण कर दिया गया था। जिनके स्थान पर कोई प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि ये अस्पताल उनके पिता स्व गोविन्द सिंह माहरा के नाम से है। इसलिए
ऐसा प्रतीत होता है कि स्वास्थ विभाग ने नागरिक चिकित्सालय रानीखेत को पूरी तरह से बरबाद करने की ठान ली है।