Almora news अल्मोड़ा में डीएम ने स्कूल बंद रखने के लिए दिए आदेश ,भारी बारिश की चेतावनी के चलते लिया फैसला
1 min readअल्मोड़ा में डीएम ने स्कूल बंद रखने के लिए दिए आदेश, भारी बारिश की चेतावनी के चलते लिया फैसला
By रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। जिस पर जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई, 2023 से 10 जुलाई, 2023 तक जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
जिस पर उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर कल दिनांक 07 जुलाई, 2023 (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय/निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
आपको बता दें कि पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला चल रहा है पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है कई स्थानों पर भारी बारिश भी हुई है उधम सिंह नगर के काशीपुर इलाके में भी आज भारी बारिश हुई है इसी तरह से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है
प्रदेश सरकार ने भी आपदा प्रबंधन तंत्र को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं डेंजर जोन के इलाकों में आपदा के अधिकारियों को मुस्तैद किया गया है नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों को भी सरकार ने अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं हाल में उन्होंने सचिवालय में आधा प्रबंधन कंट्रोल रूम का भी मौका मुआयना किया था किस तरह से आपदा को लेकर सरकार गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेते रहते हैं प्रदेश सरकार ने भी पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी तरह की परिस्थिति होती है तो उसमें तत्काल कार्यवाही की जा सके।
साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या, प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक माध्यमिक, उच्च प्राथमिक/प्राथमिक, मिनिस्ट्रीयल, अनुसेवक एवं संविदा कर्मचारी समयानुसार अपने-अपने विद्यालय/कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।