Almora news अल्मोड़ा में परिवहन निगम की बस और टैंकर के बीच में हुई भिड़ंत बाल-बाल बचे सभी यात्री
1 min read

अल्मोड़ा में परिवहन निगम की बस और टैंकर के बीच में हुई भिड़ंत बाल-बाल बचे सभी यात्री
ललित बिष्ट अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के भतरोखान क्षेत्र में आज सुबह परिवहन निगम की बस और एक टैंकर के बीच भिड़ंत हो गई जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई ।
बताया जा रहा है कि बस परिवहन निगम की बस रामनगर जा रही थी जबकि विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर ने परिवहन निगम की बस को जोरदार टक्कर मार दी आमने-सामने हुए बस और टैंकर की भिड़ंत से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
मगर गनीमत की बात थी कि परिवहन निगम की बस मैं बैठे यात्रियों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ जबकि टैंकर का ड्राइवर घायल हो गया मौके की सूचना पुलिस स्टेशन को दी गई ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को निजी वाहन की मदद से इलाज के लिए तत्काल रामनगर के लिए भेज दिया। परिवहन निगम की बस और टैंकर के बीच में हुए टक्कर से सड़क पर काफी देर तक लंबा जाम लग गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने एक-एक करके वाहनों का संचालन शुरू कराया यात्रियों ने राहत की सांस ली फिलहाल सड़क पर हादसा कैसे हुआ क्या कोई तकनीकी कमी आ गई थी या फिर टैंकर के चालक की लापरवाही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है खराब मौसम के बीच हुए हादसे से अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला काफी देर तक स्थानीय लोग भी सड़क पर डटे रहे सभी ने राहत की सांस ली क्योंकि बड़ा हादसा होते होते बच गया जांच में यह बात सामने आएगी कि आखिर हादसा क्यों हुआ क्या कोई लापरवाही थी या कोई और वजह थी।
किसकी वजह से हादसा हुआ है। इसकी जांच चल रही है। एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली है पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उनके गंतव्य के लिए रवाना करा दिया है पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी