Big breaking मुख्यमंत्री ने किया औचक निरीक्षण, भागते नजर आए अधिकारी _कर्मचारी
1 min read

मुख्यमंत्री ने किया रजिस्ट्रार ऑफिस का औचक निरीक्षण।
भूमि के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के दिये निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रजिस्ट्रार ऑफिस में संचालित जमीनों की रजिस्ट्री की प्रक्रियाओं एवं रिकॉर्ड रूम का अवलोकन कर जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि जमीन के दस्तावेजों में भविष्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसकी कारगर व्यवस्था बनाई जाए। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि भूमि के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने वालों के विरूद्ध सख्त कारवाई की जाए, ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो। इसके लिए व्यवस्थाओं में जो भी सुधारात्मक कदम उठाये जाने हैं, वो उठाये जाएं।
https://fb.watch/lOc1w1nQOC/?mibextid=RUbZ1f
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को जिले में जमीनों के रिकॉर्ड की सुरक्षा के दृष्टिगत रजिस्ट्रार ऑफिस की सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिये और कार्यालय रिकार्ड के मेंटेन के लिए समुचित व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जमीनों के फर्जीवाड़ा की गहनता से जाँच की जाए और दोषियों पर इतनी सख्त कारवाई की जाए, कि भविष्य में इस तरह के फर्जीवाड़ा करने की कोई सोच भी न सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी जमीनों से संबंधित कोई भी फर्जीवाड़े की शिकायते आयेंगी तो उनकी जाँच कर दाषियों के विरूद्ध कारवाई की जायेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कई तरह की शिकायतें आ रही थी जिसका निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं खासतौर से जरूरी दस्तावेजों के रखरखाव के फोकस रखने के भी निर्देश दिए उनका कहना है कि अगर कोई भी अधिकारी कर्मचारी किसी तरह से लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएम देहरादून का कहना है कि मुख्यमंत्री ने जो निर्देश दिए हैं उसका पूरी तरह से पालन कराया जाएगा
इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका एवं अपर सचिव मुख्यमंत्री श्री जगदीश चंद्र काण्डपाल भी उपस्थित थे।