क्लब के कार्यक्रम में आर्थिक सामाजिक मुद्दों पर हुई चर्चा, सभी मेंबर ने शेयर किए अपने अनुभव
1 min readक्लब के कार्यक्रम में आर्थिक सामाजिक मुद्दों पर हुई चर्चा, सभी मेंबर ने शेयर किए अपने अनुभव
ब्यूरो रिपोर्ट
सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर हमेशा काम करने वाले एल एन एस क्लब देहरादून रेनबो यूडीएएएन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें अध्यक्ष अमिता शर्मा के साथ स्पॉन्सर लायंस डॉ रेनू जैन भी मौजूद रहे इस कार्यक्रम के तहत अभी तक जिन मुद्दों पर सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं ।
उसको लेकर विचार-विमर्श किया गया आने वाले समय में किस तरह से सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर काम किया जाएगा।
उसको लेकर चर्चा की गई खासतौर से सामाजिक सरोकारों से जुड़े मसले काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सामाजिक उत्थान के लिए सामाजिक सहभागिता नितांत आवश्यक है।
अध्यक्ष अनिताशर्मा का कहना है कि काफी समय से विभिन्न क्षेत्रों में क्लब काम कर रहा है। समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान को लेकर प्लान बनाया जा रहा है उनका कहना है कि आर्थिक तौर से कमजोर महिलाओं को कई तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं ताकि उनको भी मुख्यधारा से जोड़ा जा सके उनका कहना है कि समाज के सभी वर्गों के विकास को लेकर चर्चा निरंतर की जा रही है।
किस तरह से आम लोगों को मुख्यधारा से जोड़कर उनके आर्थिक विकास को लेकर प्लान तैयार किया जा सकता है उनका कहना है कि लगातार क्लब के सभी मेंबर आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए काम कर रहे हैं।
रेणु जैन का कहना है कि सामाजिक उत्थान के लिए सभी की सहभागिता बहुत जरूरी है तभी आर्थिक ,सामाजिक ,शैक्षिक क्षेत्रों में विकास हो सकता है ।
उनका कहना है कि आर्थिक और सामाजिक स्तर पर देश मजबूत हो इसके लिए सभी को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है क्योंकि सामाजिक तौर पर आर्थिक उन्नति बहुत जरूरी है तभी देश विकास के मार्ग पर आगे प्रशस्त हो सकता है। कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई । सभी क्लब के मेंबर ने अपने अनुभव को भी शेयर किया है।