Big breaking पसमांदा समाज को UP के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी BJP के साथ जोड़ने का शुरू कर रहे अभियान
1 min read
पसमांदा समाज को UP के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी BJP के साथ जोड़ने का शुरू कर रहे अभियान
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी 27 जुलाई 2023 को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित पसमांदा स्नेह संवाद यात्रा के उद्घाटन कार्यक्रम में नई दिल्ली स्थित भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय में शामिल होंगे।इस यात्रा की शुरुआत दोपहर 2:00 बजे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा होगी।
यह यात्रा 15 प्रदेशों से होकर गुजरेगी। 27 जुलाई पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि के अवसर पर यह यात्रा शुरू होगी और 15 प्रदेशों से होते हुए 15 अक्टूबर 2023 को अब्दुल कलाम के जयंती के अवसर पर हरियाणा के नूह क्षेत्र में समाप्त होगी। यात्रा के दौरान पसमांदा समाज से संवाद स्थापित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जहां अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं वहीं पसमांदा समाज को भी भाजपा ने अपने पक्ष में करने के लिए बड़े अभियान की शुरुआत करने जा रही है 27 जुलाई से इसकी शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से की जाएगी ।
जिसमें उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी मौजूद रहेंगे उनकी मौजूदगी में इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी देश के 15 राज्यों तक यात्रा जाएगी।
पसमांदा समाज को भाजपा से साथ जोड़ने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पसमांदा समाज संवाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे जिस तरह से पार्टी ने प्लान तैयार किया है उसके मुताबिक 15 अक्टूबर तक इस कार्यक्रम को किया जाएगा 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के मौके पर हरियाणा में कार्यक्रम का समापन किया जाएगा ।
आपको बता दें कि पसमांदा समाज के लोग उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी तादात में रहते हैं ऐसे में दानिश अंसारी को योगी आदित्यनाथ सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री है। उन्हे युवा चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है