Big news Ghazipur नाला निर्माण में दिखी घोर लापरवाही,24 घण्टे में भर भराकर टूटी पटिया, लोगों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
1 min read

नाला निर्माण में दिखी घोर लापरवाही,24 घण्टे में भर भराकर टूटी पटिया, लोगों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
By अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार मिटाने को लेकर भले डंका पीट ले, मगर सच्चाई इसके बिल्कुल विपरित है और इसकी पुष्टि होती है बहादुरगंज के वार्ड नम्बर 8 में जहां पर ठेकेदार ने मानक के विपरीत कार्य कर सरकार को अंगूठा दिखाने का काम किया है और ठेकेदारों ने भ्रष्टाचार के सारे कीर्तिमान तोड़ दिए और 24 घण्टे के अंदर लगाई गई पटिया भर भराकर कागज़ की तरह टूट गई,।
जिससे नगर वासियों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज कस्बे में वार्ड नम्बर 8 में नाला निर्माण और पटिया निर्माण का कार्य हो रहा था तो स्थानीय लोगों ने ख़राब निर्माण का विरोध किया तो उस पर भी ठेकदार अपनी मनमानी से बाज़ नहीं आया और मनमाने तरीके से काम जारी रखा, जिसका परिणाम यह हुआ कि पटिया 24 घण्टे के भीतर ही धराशाई हो गई, लोगों ने जब इसकी शिकायत अपने सभासद मोहम्मद शोऐब से की तो उन्होंने कहा कि यह ठीका मेरे पिछले कार्यकाल के खत्म होने के बाद का है और मुझे इस विषय में कुछ भी जानकारी नहीं है ।
आप लोग मोहर्रम का त्योहार बीत जाने दीजिए तब हम इस विषय में चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी से बात करेंगे। तब लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष बहादुरगंज और अधिशाषी अधिकारी से इसकी करनी चाही तो उन्होंने फोन न उठाने और शिकायत को नज़र अंदाज़ करने का आरोप लगाया और कहा कि बार बार फोन करने पर भी ई ओ और चेयरमैन ने फोन नहीं उठाया जिससे उनकी मिलीभगत साफ तौर पर नजर आती है और इस बात को लोगों ने सबके सामने बयान करते हुए कहा कि शिकायत करने पर भी हमारी समस्या का हल नहीं निकला जिससे लोगों में भयंकर आक्रोश है
और लोग सड़क पर उतर कर खुलकर इसका विरोध करने लगे। वहीं पर जब इस बाबत अधिशाषी अधिकारी एस पी सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम इस मामले में हुई चूक का पता लगाकर दोबारा वहां पटिया लगाने का काम करेंगे और दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगे, वहीं पर नगर पंचायत अध्यक्ष बहादुरगंज रेयाज अहमद अंसारी ने कहा कि हमने जब मामले का संज्ञान लिया तो जे ई से कहकर फाइल तलब कर नियमानुसार काम करने निर्देश दिया और पेमेंट रोकने का आदेश दिया।