South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

UP STF प्रेमिका से मिलने आया 1लाख रुपए का इनामी बदमाश अब्दुल असद गिरफ्तार

1 min read

यूपी एसटीएफ ने ₹100000 की इनामी बदमाश अब्दुल समद गिरफ्तार अतीक अहमद गैंग का था गुर्गा

 ब्यूरो रिपोर्ट साउथ एशिया 24 ×7 लखनऊ

यूपी एसटीएफ में ₹100000 के इनामी बदमाश अब्दुल समद को बरेली से गिरफ्तार किया है एसटीएफ के मुताबिक अब्दुल समद अतीक अहमद गैंग का सक्रिय गुर्गा था जो काफी लंबे समय से फरार चल रहा था दिल्ली से अब्दुल समद को गिरफ्तार किया है । अब्दुल समद के खिलाफ कई थानों में दर्जनों आपराधिक केस दर्ज हैं गिरफ्तार अब्दुल समद से एसटीएफ पूछताछ कर रही है

अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य व जनपद बरेली से रूपये 1,00,000/- का पुरूस्कार घोषित अपराधी डी0डी0ए0 फ्लैट्स अपोजिट सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल मालवीय नगर नई दिल्ली से गिरफ्तार।

दिनांक 28/09/2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को थाना बिथरी चौनपुर जनपद बरेली में पंजीकृत मु0अ0सं0-86/2022 धारा 147/384/506/ 201/120बी/195ए/34 भादवि व 8/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व 7 सी0एल0ए0 एक्ट में वांछित रू0 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य अपराधी अब्दुल समद उर्फ सद्दाम पुत्र मंसूर अहमद निवासी ग्राम हटवा उपरहार थाना पुरामुफ्ती जनपद इलाहाबाद को डी0डी0ए0 फ्लैट्स अपोजिट सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल मालवीय नगर नई दिल्ली से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अब्दुल STF एसटीएफ कर रही है पूछताछ

अब्दुल समद उर्फ सद्दाम पुत्र मंसूर अहमद निवासी ग्राम हटवा उपरहार थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज
1- 01 अदद मोबाइल सैमसंग।
2- 01 अदद मोबाइल ओप्पो।
3- 01 हुंडई वरना कार नम्बर-यू0पी0 70 जी एल 0016

कहां और कैसे हुई अतीक अहमद गैंग के गुर्गे अब्दुल समद की गिरफ्तारी

डी0डी0ए0 फ्लैट्स अपोजिट सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल मालवीय नगर नई दिल्ली। दिनांक-28/09/2023 समय-02 बजे रात्रि।
उ0प्र0 एस0टी0एफ0 को विगत काफी दिनों से फरार अतीक अहमद गैंग के सक्रिय सदस्य अब्दुल समद उर्फ सद्दाम पुत्र मंसूर अहमद निवासी ग्राम हटवा उपरहार थाना पुरामुफ्ती जनपद इलाहाबाद हाल निवासी किराये का मोहम्मद यासीन का मकान खुंशबू इन्क्लेव थाना बारादरी जनपद बरेली के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिनके अनुपालन में  अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई बरेली के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

काफी समय से यूपी एसटीएफ कर रही थी तलाश

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02oj4H6XNVGGZpciTxB6DXrTRk98xn91NsnwjLLCTgLyeyHtWYEVj8A2rVkAbnNEijl&id=100064102142394&mibextid=ZbWKwL

अभिसूचना संकलन के दौरान उपरोक्त वांछित अभियुक्त अब्दुल समद उर्फ सद्दाम के नई दिल्ली में छिपकर रहने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर उ0नि0  राशिद अली, मु0आ0 रामजी लाल,मु0आ0 संदीप कुमार,आरक्षी संजय यादव, आरक्षी कमाण्डो रामकिशन वर्मा, चालक मु0आ0 गिरिजेश पोशवाल एसटीएफ बरेली टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान से वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्त अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को डी0डी0ए0 फ्लैट्स अपोजिट सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल मालवीय नगर नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली कर्नाटक मुम्बई में जगह बदल-बदलकर निवास कर रहा था। आज दिनांक 28/09/2023 को अपनी प्रेमिका अनम से मिलने नई दिल्ली आया हुआ था।

वह जनपद बरेली में खुशबू इन्क्लेव में रह रहा था क्योंकि उसके बहनोई अशरफ बरेली जेल में बन्द थे, उनको जेल में रसद-सामग्री जेल कर्मचारियों की मिलीभगत से जेल के अन्दर पहुंचाने व उनके द्वारा उनकी जमीनों आदि को खरीदने व बेचने का काम उसके द्वारा किया जाता था। उसके बहनोई अशरफ के दोस्तों द्वारा जो पैसा आदि दिया जाता था उसकी जिम्मेदारी अब्दुल समद की होती थी। बरेली में लल्ला गद्दी ,नाजिश, सय्यद साहब, फुरकान आदि के साथ मिलकर विवादित जमीनों में हस्तक्षेप कर धन अर्जित करता था।

गिरफ्तारी से बचने के लिए चल रहा था फरार

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त अब्दुल समद उर्फ सद्दाम पर अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा रू0 1,00,000/- का पुरूस्कार घोषित किया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को थाना बिथरी चेनपुर जनपद बरेली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 86/2022 धारा 147/384/506/201/120बी/195ए/34 भादवि व 8/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व 7 सी0एल0ए0 एक्ट में गिरफ्तार कर थाना बिथरी चेनपुर जनपद बरेली पर दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना बिथरी चेनपुर जनपद बरेली द्वारा की जा रही है ।

आपराधिक इतिहास अब्दुल समद-
————————————–
1. मु0अ0सं0-792/2015 धारा 120बी/419/420/467/468/471/504/506 भादवि थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज।
2. मु0अ0सं0-687/2016 धारा 420/467/468/120बी भादवि थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज।
3. मु0अ0सं0-521/2020 धारा 216 भादवि थाना धूमनगंज प्रयागराज।
4. मु0अ0सं0-921/2020 धारा 153ए /504/505 भादवि व 67 आई0टी0 एक्ट थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज।
5. मु0अ0सं0-86/2022 धारा 147/384/506/201/120बी/195ए/34 भादवि व 8/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व 7 सी0एल0ए0 एक्ट जनपद बरेली।
6. मु0अ0सं0-86/2022 धारा 147/384/506/201/120बी/195ए/34 भादवि व 8/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व 7 सी0एल0ए0 एक्ट जनपद बरेली।
7. मु0अ0सं0 174/2023 धारा 420/406/467/468/471/506/457/380 भादवि थाना बारादरी जनपद बरेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!