Big breaking बूरा इंटर कालेज में संपन हुआ नामिका निरीक्षण,छात्र-छात्राओं की प्रार्थना से गदगद हुए सदस्य
1 min read



बूरा इंटर कालेज में संपन हुआ नामिका निरीक्षण,छात्र-छात्राओं की प्रार्थना से गदगद हुए सदस्य
By सोहन सिंह
दो दिवसीय नामिका निरीक्षण 5 सदस्यी दल ने राजकीय इंटर कॉलेज बूरा में किया निरीक्षण. टीम प्रभारी दुर्विजय सिंह यादव प्रधानाचार्य राजकीय इन्टर कॉलेज देवीखेत पोखरी, बल्लीलाल भारती प्रधानाध्यापक राउमावि मलारी, सुरेंद्र सिंह रावत प्रवक्ता अर्थशास्त्र रा0इ0का0 आदिबद्री, संजय कुमार प्रवक्ता जीवविज्ञान राइका रडुवा और राजेंद्र प्रसाद पंत राबाइका नंदानगर ने विद्यालय का निरीक्षण किया।
प्रथम दिवस सुबह प्रार्थना को बच्चे लय ताल छंद से गा रहे थे गढ़वाली प्रार्थना समूहगान को सुनकर सभी नामिका निरीक्षण बेहद ही गदगद हुए तत्पश्चात समाचार,जीके, आनंदम क्लास क्लास फिर अंत में राष्ट्र गान के पश्चात् सभी बच्चे अपने अपने कक्षा की ओर गए. निरीक्षण के दौरान सभी नामिका निरीक्षण दल ने कक्षा में अध्यापकों और बच्चों के शिक्षण अधिगम का निरीक्षण किया. दूसरे दिन भी कुछ कक्षाओं का निरीक्षण किया. फिर अंत में सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर निरीक्षण दल का बैज अलंकरण एवम मल्यार्पण किया गया. प्रधानाचार्य डॉक्टर जगमोहन सिंह नेगी द्वारा इस आयोजन में सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें लोक नृत्य, लोक गायन, नाटक आदि सांस्कृतिक प्रोग्राम छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए. बीच-बीच में सभी नामिका निरीक्षक संजय कुमार जीव विज्ञान ने प्रार्थना सभा में जितने भी क्रियाकलाप किए गए उसकी भूरी भूरी प्रशंसा की,
सुरेंद्र सिंह रावत तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों का जो अनुशासन है उसके बारे में खूब प्रशंसा की. बल्ली लाल भारती प्रधानाध्यापक राउमावि मलारी ने प्रभारी प्रधानाचार्य श्री जगमोहन सिंह नेगी की प्रशंसा की.0उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य और शिक्षक न होने के कारण भी पूरे विद्यालय को बहुत ही व्यवस्थित तरीके से चल रहे हैं।
नामिका निरीक्षण दल के प्रभारी दुर्विजय सिंह यादव ने विद्यालय में लिपिक एवम परिचायक एक भी कार्यरत न होने के कारण विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई. इसके साथ-साथ सभी नामिका निरीक्षक दल ने जो विद्यालय के हित में कहा वह इस प्रकार है।
अतिथि शिक्षकों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा
प्रार्थना सभा की प्रशंसा
विद्यालय का अनुशासन
विद्यालय की स्वच्छता की प्रशंसा
एमडीएम की प्रशंसा
बच्चों का खेल के प्रति रुचि की प्रशंसा
मुख्यमंत्री उद्दीयमान खिलाड़ी छात्रवृतिमें विद्यालय से चयनित 13बच्चों की प्रशंसा
खेल शिक्षक की प्रशंसा
विद्यालय में शिक्षक सोहन कठैत विवेक चौधरी,राकेश बिष्ट, सुशील भट्ट, प्रदीप कुमार,आनन्द पाल चौहान,दिवाकर रावत, अरूण त्रिपाठी कन्हैयाआगरी, बीना चौहान, पुष्कर आगरी, आदि शिक्षक शामिल थे