Big breaking 5नवंबर सैय्यद जान शाह उर्फ़ जिन्न बाबा का सालाना उर्स होगा
1 min read



5नवंबर सैय्यद जान शाह उर्फ़ जिन्न बाबा का सालाना उर्स होगा
आकिल अहमद
नोनहरा۔ गाज़ीपुर सैय्यद मोहम्मद जान साहब उर्फ जिन्न बाबा नोनहरा गाज़ीपुर का सालाना उर्स 5 नवंबर को पूरे कीदत के साथ जिन्न बाबा के मजार पर मनाया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राही बाबा ने बताया कि सुबह के समय मजार की धुलाई के बाद कुरानखानी होगी तथा दिनभर दर्शन पूजन होता रहेगा,
जबकि दोपहर में जिन्न बाबा की मजार की याद में चादर निकल जाएगी, जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए मजार स्थल पर पहुंचकर जिन्न बाबा के मजार पर रीति रिवाज के साथ समर्पित किया जाएगा।
साथ ही उपस्थित जायरीन के चादर को भी फूल माला सेंट खुशबू तबर्रुक के साथ प्रस्तुत करके दुआ खानी करके अपने घर परिवार के कुशल मंगल की कामना करते हुए बाबा से क्षमा याचना कर आशीर्वाद मांगा जाएगा।
साथ में शाम को 6:00 बजे से राही बाबा के आवास पर सामूहिक रूप से लंगर चलाया जाएगा, जिसमें आसपास के लोग शामिल होंगे। वहीं पर शाम को 8:00 बजे से कव्वाली का मुकाबला होगा जिसमें मोहसिन गाजीपुरी एवं राजेंद्र कव्वाल के बीच कव्वाली का जोरदार मुकाबला होगा, लोगों अधिक से अधिक संख्या में बाबा ने क्षेत्र वासियों से भाग लेने की अपील की है।
उर्स को लेकर तैयारी चल रही है भारी तादात में आने वाले श्रद्धालुओं के मध्य नजर जहां कमेटी की तरफ से इंतजाम किया जा रहा है वही नगर क्षेत्र में निकलने वाले जुलूस को लेकर भी पुलिस की तरफ से भी तैयारी की जा रही है।
पिछले साल की तरह से इस साल भी कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है देश में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। ऐसे में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा सबसे खास बात है उर्स में न केवल नगर क्षेत्र के बल्कि दूर दराज से भी श्रद्धालु आते हैं और अपनी मन्नत को पूरी करने के लिए इबादत करते हैं।