Big news nainital केंद्र ने दी धनगढ़ी नाले पर पुल निर्माण की स्वीकृति
1 min read

केंद्र ने दी धनगढ़ी नाले पर पुल निर्माण की स्वीकृति
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया
सीएम धामी थे इसके लिए लगातार प्रयासरत
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून। केंद्र ने रामनगर (नैनीताल) के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर धनगढ़ी नाले पर पुल निर्माण की स्वीकृति दे दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का इसके लिए आभार व्यक्त किया है।
पुल की स्वीकृति के लिए श्री पुष्कर सिंह धामी लगातार केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के संपर्क में थे। इससे क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में उत्तराखंड के प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया है। इस पर कुल 29.65 करोड़ रुपए की लागत आयेगी। बता दें कि धनगढ़ी नाले पर बरसात में तेज बहाव के चलते कई वाहनों के बहने की घटनाएं आम थी इससे अब यह समस्या हल हो जाएगी।
बारिश के मौसम में होती है सबसे ज्यादा दिक्कत है
उत्तराखंड वाले को बनाने के लिए जिस तरह से कदम उठाया है इसके लिए सिर्फ स्थानीय लोगों का समर्थन मिल रहा है बल्कि पर्यटक भी इससे खुश है क्योंकि हर साल बारिश के मौसम में इतनी खाते सबसे ज्यादा देखने को मिलती है।
29 करोड रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी केंद्र सरकार ने नाले के निर्माण के लिए अनुमति प्रदान कर दी है राज्य सरकार जहां लगातार कोशिश में लगी है वही एक बड़ी कामयाबी मिली है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में धनगढ़ी बनाने का निर्माण होगा खतरा कम होगा सरकार की तरफ से लगातार इसी तरह से कोशिश हो रही है ताकि प्राकृतिक संरक्षण के साथ स्थानीय लोगों को भी किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े