Breaking UP में लगभग 40 IPS अफ़सर SSP से DIG बनेंगे
1 min readUP में लगभग 40 IPS अफ़सर SSP से DIG बनेंगे,2010 बैच के लगभग 40 IPS अफ़सरो को DIG बनाने की तैयारी,
जनवरी 2024 में SSP से DIG बन जायेंगे लगभग 40 IPS अफ़सर
संदीप कुमार
IPS वैभव कृष्ण
IPS कलानिधि नैथानी
IPS गौरव सिंह
IPS प्रभाकर चौधरी
IPS संजीव त्यागी
IPS शगुन गौतम
IPS पूनम
IPS कुंतल किशोर
IPS हरीश चन्द्र
IPS सत्यार्थ अनिरुद्ध
IPS सतेंद्र कुमार
IPS शिव हरि मीना
IPS राहुल राज
IPS शफीक अहमद
IPS राधेश्याम
IPS कल्पना सक्सेना
IPS सुरेश्वर
IPS रामजी सिंह यादव
IPS संजय सिंह
IPS राम किशन
IPS राकेश पुष्कर
IPS मनोज कुमार सोनकर
IPS कुलदीप नारायण
IPS मनीराम सिंह
IPS किरण यादव
प्रमोद कुमार तिवारी
IPS शहाब रशीद खान
IPS एस आनंद
कुछ अन्य अफ़सर बनेंगे DIG.
उत्तर प्रदेश में 40 पुलिस अधिकारियों के जहां प्रमोशन हो रहे हैं वहीं कई ऐसे अधिकारी हैं जो एसएसपी से डी आई जी बनेंगे जिसकी विभागीय स्तर पर तैयारी चल रही है सभी अधिकारी 1 जनवरी के पहले विभागीय कार्रवाई को पूरा कर लेंगे। उनका प्रमोशन हो जाएगा ।
1999 बैच के 2 IPS IG से ADG बनेंगे
IPS रमित शर्मा
IPS डा संजीव गुप्ता
जनवरी 2024 में बनेंगे ADG.
IPS अधिकारियों के तबादले की भी तैयार हो रही है सूची
उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर विभागीय तैयारी जहां चल रही है वहीं बड़े पैमाने पर तबादले को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। जिस तरह से अधिकारियों का प्रमोशन होने जा रहा है ऐसे में कई मंडलों और जिलों के सीनियर अधिकारियों के भी तबादले होंगे।
चुनाव के पहले अधिकारियों के होंगे तबादले
सूत्रों का कहना है कि एसएसपी और डीआईजी के तबादले को लेकर भी विभागीय स्तर पर तैयारी चल रही है आने वाले दिनों में जहां बड़े पैमाने पर तबादले होंगे वहीं अधिकारियों को भी साथ लिस्टेड किया जा रहा है चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में सीनियर अधिकारियों से लेकर पुलिस जवानों तक तबादले की सूची तैयार की जा रही है क्योंकि चुनाव के पहले ऐसे पुलिस जवान जो एक ही स्थान पर 3 साल से अधिक समय से डटे हुए हैं उनका तबादला तय है