Big breaking खो खो एसोसिएशन जनपद चमोली का हुआ सफल आयोजन
1 min readखो खो एसोसिएशन जनपद चमोली का हुआ सफल आयोजन
सोहन सिंह
जनपद चमोली नंदानगर के डैम बगड में आज 05 नवम्बर 2023 को ट्रायल सम्पन्न हुआ। चयनित टीम आगामी 18 व 19 नवम्बर 2023 को हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
18 और 19 नवंबर को तीर्थ नगरी हरिद्वार में होने वाली प्रदेश स्तरीय फोटो प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है चमोली में खो खो प्रतियोगिता के लिए लगातार खिलाड़ियों का चयन हो रहा था जो आज संपन्न हो गया है।
जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन हुआ है राज्य स्तरीय होने वाली खो खो चैंपियनशिप को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिल रहा है ।
खिलाड़ियों का कहना है कि उन्होंने जिस तरह की तैयारी की है ऐसे में राज्य स्तरीय होने वाली खो-खो प्रतियोगिता में वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे । उनका कहना है कि हरिद्वार में होने वाली प्रतियोगिता को लेकर उनमें खासा उत्साह है क्योंकि इस तरह की प्रतियोगिताओं से उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलता है और अपनी प्रतिभा भी दिखाने का मौका मिलता है।
उनका कहना है कि वे पूरी तैयारी के साथ हरिद्वार में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे क्योंकि लगातार कुछ उनकी प्रैक्टिस कर रहे हैं इससे खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
आपको बता दे कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कई तरह की स्कीम भी चल रही है ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सके।
वही खेल सचिव अमित सिंह का कहना है कि सरकार की आने वाले दिनों में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही बेहतर कोच भी लाने पर विचार किया जा रहा है ताकि खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें और देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
ट्रायल कार्यक्रम हिम्मत सिंह रावत,कोषाध्यक्ष रामसिंह बिष्ट, सयुक्त सचिव करण सिंह फरस्वांन ,देवेन्द्र सिंह गुसाईं बबिता जोशी, सोहन कठैत चंद्र सिंह आदि द्वारा सम्पन्न किया गया।