Dehradun news शिगली हिल इंटरनेशनल एकैडमी में हुआ एनुअल फंक्शन
1 min readशिगली हिल इंटरनेशनल एकैडमी में हुआ एनुअल फंक्शन
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
शिगली हिल इंटरनेशनल अकैडमी , देहरादून ने दिनांक नवंबर 8 , दिन बुधवार , 2023 में अपना 18वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया । उत्साह से भरी विद्यालय की सभी छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया ।
छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति अभिभावक हुए मंत्र मुग्ध
विद्यालय ऑडिटोरियम में विद्यालय की जूनियर छात्राओं द्वारा ” कुकीज रिवरी” नाट्य प्रस्तुति दर्शकों के सम्मुख निराले एवं मनमोहक अंदाज में पेश की गई वहीं विद्यालय की सीनियर छात्राओं द्वारा नए रूप में कथा पुरानी”शकुंतला” का बड़े ही शानदार ढंग से मंचन किया ।
डायरेक्टर ममता सिंह ने छात्र-छात्राओं को दी दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
इससे पूर्व विद्यालय की डायरेक्टर ममता सिंह , विद्यालय की विशेष आमंत्रित चेयरपर्सन शालू जेठी , प्रधानाध्यापिका अंजना कपूर , हेडमिस्ट्रेस मीना राजन एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी चंदन राय द्वारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुसुम डंडोंना वरिष्ठ अध्यापिका ( हिंदी एवं अर्थशास्त्र ) वेलहम गर्ल्स स्कूल, देहरादून के साथ ही सीमा सिद्धवानी , वेलहम गर्ल्स स्कूल , देहरादून का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं विद्यालय की छात्राओं द्वारा सुरीले स्वरों के साथ सरस्वती वंदना गायन के पश्चात कार्यक्रम का भव्य आरंभ हुआ ।
नाट्य प्रस्तुतियों के पश्चात मुख्य अतिथि ने उपस्थित दर्शकों, छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को संबोधित किया और कार्यक्रम के सफल एवं शानदार आयोजन के लिए मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रबंधन, अध्यापिकाओं और एवं विशेष रूप से छात्राओं की सराहना की ।
अकादमी की वार्षिक रिपोर्ट को किया गया प्रस्तुत
विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या अंजना कपूर द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन, अध्यापकों एवं छात्राओं का धन्यवाद किया । विद्यालय की हेड गर्ल ने अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधन,अध्यापकों एवं स्टाफ को दिल से धन्यवाद किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा वोट आफ थैंक्स के बाद राष्ट्रीय गान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम के समापन के पश्चात “Emerald Meadow” तत्वाधान में सभी उपस्थित दर्शकों , अध्यापकों , विद्यालय कर्मचारीयों एवं मुख्य अतिथि के स्वागत में विशेष रात्रि भोज का प्रबंध किया गया।