Ayodhya राम जानकी मार्ग चकदहा से सुअरहा मार्ग का निर्माण ग्रामीणो ने रोका निर्माण कार्य
1 min read
राम जानकी मार्ग चकदहा से सुअरहा मार्ग का निर्माण ग्रामीणो ने रोका निर्माण कार्य
पंकज पांडे
विकासखंड कुदरहा की सड़क अधिकारियों की अनदेखी का शिकार हो रही है कम निर्माण सामग्री से सड़क बनाई जा रही है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है सड़क निर्माण मानक की पूरी तरह से अनदेखी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनाने में लीपापोती की जा रही है क्योंकि कम सामग्री से सड़क निर्माण कार्य हो रहा है जो सिर्फ चंद दिनों में ही सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाएगी ऐसे में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया है अधिकारियों से तत्काल सड़क निर्माण की जांच कराने की मांग की है।
सड़क निर्माण कार्य पर उठे सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, रोका सड़क निर्माण का कार्य
विकास खंड कुदरहा के राम जानकी मार्ग चकदहा से सुअरहा मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है 204/5 में बना यह मार्ग इतना ज्यादा जर्जर हो गया है कि सड़क पर गिट्टी ही नहीं है और जमीन दिखने लगा है काफी दिनों के बाद किसी तरह से सड़क विशेष मरम्मत के लिए पी डब्लू डी पास हुई ।
सड़क निर्माण के ठेकेदार ने कम एस्टीमेट का दिया हवाला
अधिकारियों के सिर पर फोड़ा कम एस्टीमेट का ठीकरा
निर्माण कार्य शुरू हुआ तो ग्रामीणों की आस जगी थी लेकिन निर्माण कार्य विना गिट्टी डाले ही हो रहा है जिससे सड़क एक हफ्ते भी नहीं चलेगी जिससे ग्रामीण में आक्रोश है ।
सीएम धामी ने वितरित किए 67 appointment letter
निर्माण कार्य को लेकर उठ रहे हैं सवाल
ग्रामीण रवि पांडेय, राहुल,सूरज, अवनीश जगन्नाथ, मोलई,राम भजन, शैलेन्द्र, अंकुर आदि ने निर्माण कार्य रूकवा दिया ग्रामीणों मांग है कि कोई उच्च अधिकारी स्वयं आकर इस घटिया निर्माण कार्य को जब तक जांच नहीं करता है , तब तक निर्माण कार्य को शुरू नहीं होने दिया जाएगा ग्रामीणों में घटिया किस्म के सामग्री से सड़क निर्माण को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है
ग्रामीणों का कहना है इसके बाद कार्य शुरू होने दिया जाएगा, और जिस तरह से कार्य हो रहा है उस तरह से सड़क एक हफ्ते दुरुस्त नहीं रह सकती है।
सीएम धामी ने वितरित किए 67 appointment letter
ठीकेदार कमल कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा कि स्टीमेट कम बना है इसलिए गिट्टी कम पड़ रही है और आप सभी उच्च अधिकारियों से कहके स्टीमेट बढ़वाये तभी सही से काम हो पाएगा,नहीं तो स्टीमेट मुझे मिला है इसी में हम काम करवा देंगे।
उनका कहना है कि इस मामले से उच्च अधिकारी को अवगत करा चुके हैं कि सड़क बहुत जर्जर है। गिट्टी ज्यादा लगेगी लेकिन स्टीमेट बड़ा नहीं है इसलिए दिक्कत आ रही है।