Big breaking 17 से 19 मार्च को समाजवादी पार्टी का कोलकाता में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाने पर होगा विचार मंथन
1 min read17 से 19 मार्च को समाजवादी पार्टी का कोलकाता में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाने पर होगा विचार मंथन
संदीप कुमार संवाददाता लखनऊ
southasia 24×7
सपा का कोलकाता में राष्ट्रीय अधिवेशन का किया जाएगा आयोजन
समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन 17 से 19 मार्च को कोलकाता में होने जा रहा है जिसकी तैयारियां तेज हो गई हैं समाजवादी पार्टी का यह तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन अखिलेश यादव की अध्यक्षता में होने जा रहा है जब से अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभाली है उसके बाद यह तीसरा अधिवेशन होने जा रहा है ।
कोलकाता में होने जा रहे अधिवेशन में समाजवादी पार्टी के 20 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश सचिव के साथ पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के लीडर और अन्य राज्यों के निर्वाचित प्रतिनिधि इसमें शामिल होगें
2024 के लोकसभा चुनाव पर रहेगा सबसे ज्यादा फोकस
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी एक राजनीतिक प्रस्ताव भी इस अधिवेशन में लाएगी जिसमें पार्टी कितने राज्यों में चुनाव लड़ेगी किन राज्यों में संगठन को और मजबूत किया जाएगा साथ ही अन्य राज्यों में किन राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन बनाएगी इन तमाम प्रस्ताव पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन कोलकाता में होने जा रहा है जिसकी तैयारियां चल रही है और इस अधिवेशन में समाजवादी पार्टी की नीतियों नीतियों के बारे में भी विचार मंथन किया
समाजवादी पार्टी की नीतियों नीतियों में हो सकता है बदलाव
जाएगा माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी एक नए कलेवर में देखने को मिल सकती है क्योंकि जिस तरह से पार्टी की कई नीतियों को लेकर पार्टी में बंध की स्थिति देखने को मिली है ऐसे में पार्टी नए प्लेटफार्म पर नए कलेवर के साथ आने के बारे में विचार मंथन कर रही है।
सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाने पर होगा विचार मंथन
समाजवादी पार्टी के एक सीनियर लीडर ने बताया कि पार्टी आने वाले दिनों में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में भी चर्चा करेगी उनका कहना है कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव में चुनाव जीती है ऐसे में पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के बारे में भी चिंतन मंथन किया जाएगा।