Big breaking अधिकारियों की लापरवाही ,मरीज पर पड़ रही है भारी
1 min readअधिकारियों की लापरवाही ,मरीज पर पड़ रही है भारी
By पंकज पांडेय
विकास खंड कुदरहा के सीएचसी गायघाट बनहरा और पीएचसी कुदरहा की दुर्व्यवसथा को ठीक कराने के संबंध में जिला अधिकारी बस्ती को लिखा पत्र
भाजपा नेता रवि पांडेय मुख्य जिला अधिकारी बस्ती को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि विकास खंड कुदरहा के सीएचसी गायघाट बनहरा और पीएचसी कुदरहा पर आये दिन आम जनमानस की शिकायत रहती है कि डाक्टर नहीं बैठते हैं और जिस दिन आते भी हैं तो टाईम से नहीं आते हैं कुछ डाक्टर तो ऐसे भी हैं जो आते हैं और उपस्थित रजिस्टर में हाजिरी लगाकर गायब हो जाते हैं।
यहां मरीजों को बाहर की दवाईयां लिखी जाती है, यहां अधिकतर जांच बाहर से कराई जाती है जिस पैथालॉजी पर इनकी सेटिंग रहती है वहीं जांच के लिए भेजा जाता है और ज्यादातर मरीजों को बिना देखे ही जिले के लिए रेफर कर दिया जाता है और और यहां C B C मशीन महीनों से खराब चल रही है जिससे रक्त से संबंधित सभी जांचें प्रभावित हो रही है ।
मरीज को हो रही दिक्कतों को लेकर भाजपा नेता ने पत्र लिखा है जिस तरह से मरीज अलग-अलग क्षेत्र से इलाज करने के लिए आते हैं उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है मगर अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं जिससे मरीज अपना सही तरीके से इलाज नहीं कर पाते हैं ऐसे में भाजपा नेता ने सरकार से मांग की है कि उचित व्यवस्था की जाए ताकि आसानी से मरीज अपना इलाज कर सके फिलहाल अधिकारियों की लापरवाही मरीजों पर भारी पड़ रही है।
जबकि प्राथमिक चिकित्सा में रक्त से संबंधित जांच परम आवश्यक है और यहां पर कुछ डाक्टर बहुत दिनों से जमे हुए हैं जो स्थानीय लोगों में पैठ बना कर मनमानी करते हैं
क्षेत्र की एक गंभीर समस्या होने के नाते इस मामले को स्वयं संज्ञान में लेते हुए संबन्धित दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए दुर्व्यवसथा को ठीक करवाये जाने व क्षेत्र वासियों को इस समस्या से निदान दिलवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करने की मांग की गयी।