Basti news बस्ती में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, जनता बेहाल
1 min readबस्ती में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, जनता बेहाल
पंकज पांडे
जनपद बस्ती के विकास खंड कुदरहा के सीएचसी गायघाट बनहरा और पीएचसी कुदरहा की दुर्व्यवसथा को ठीक कराने के बाबत भाजपा नेता ने उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखा है
भाजपा नेता रवि पांडेय ने उप मुख्यमंत्री वृजेश पाठक को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि विकास खंड कुदरहा के सीएचसी गायघाट बनहरा और पीएचसी कुदरहा पर आये दिन आम जनमानस की शिकायत रहती है कि डाक्टर नहीं बैठते हैं और जिस दिन आते भी हैं तो ड्यूटी समय से नहीं आते हैं।
कुछ डाक्टर तो ऐसे भी हैं जो आते हैं और उपस्थित रजिस्टर में हाजिरी लगाकर प्राईवेट प्रैक्टिस करने को गायब हो जाते हैं । यहां मरीजों को बाहर की दवाईयां लिखी जाती है व अधिकतर जांच बाहर से कराई जाती है।
बढ़ती आर्थिक असमानता: अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती
जिस पैथालॉजी पर इनकी सेटिंग रहती है वहीं जांच के लिए भेजा जाता है और ज्यादातर मरीजों को बिना देखे ही जिले के लिए रेफर कर दिया जाता है और यहां C B C मशीन महीनों से खराब चल रही है।
जिससे रक्त से संबंधित सभी जांचें प्रभावित हो रही है जबकि प्राथमिक चिकित्सा में रक्त से संबंधित जांच अति आवश्यक है। यहां पर कुछ डाक्टर बहुत दिनों से जमे हुए हैं जो स्थानीय लोगों में पैठ बना कर मनमानी करते हैं ।
Cabinet meeting UP government उत्तरप्रदेश कैबिनेट बैठक/25 जून,महत्वपूर्ण फैसले,कुल 44 प्रस्ताव प्राप्त हुए 43 प्रस्तावों को मंजूरी…*
मुखयमंत्री से जनमानस के हित को देखते हुए चिकित्सा अव्यवस्था को क्षेत्र की एक गंभीर समस्या होने के नाते इस मामले को स्वयं संज्ञान में लेते हुए संबन्धित दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए दुर्व्यवसथा को ठीक करवाए जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए जाने की मांग की गयी है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट की