उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन की त्रैमासिक बैठक कई मुद्दे पर हुई चर्चा
1 min readउत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन की त्रैमासिक बैठक कई मुद्दे पर हुई चर्चा
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन की त्रैमासिक बैठक आज कर्नल रघुबीर सिंह भंडारी की अध्यक्षता में कर्नल पब्लिक स्कूल दुर्गा चौक भानियावाला ,डोईवाला ब्लॉक में संपन्न हुई।
जिसमे केंद्र के पदाधिकारियों,सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया ।इस तिमाही बैठक में पूर्व सैनिकों की एकजुट होने लिए ज्यादा जोर दिया गया और संगठन की मजबूत करने के लिए विचार विमर्श किया गया ताकि पूर्व सैनिकों के साथ कोई अत्याचार न हो सके।आगामी लोकसभा चुनावों में पूर्व सैनिकों की क्या भूमिका रहेगी।
इस पर भी चर्चा की गई ।
आपको बता दे कि 2024 का लोकसभा चुनाव की जोर-जोर से तैयारी चल रही है सत्ताधारी भाजपा प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी चुनावी मैदान में उतर रही है ।
कर्नल पब्लिक स्कूल में सैनिकों के बच्चों के दाखिले में प्राथमिकता रखी जाएगी उनके शुल्क में भी छूट दी जाएगी।
जबकि कांग्रेस पार्टी अभी तीन लोकसभा सीटों पर ही प्रत्याशी उतर पाई है मगर सबसे बड़ी बात है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अन्य क्षेत्रीय दल भी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी दल अपने-अपने वादों के साथ चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं ।
ऐसे में पूर्व सैनिकों की क्या भूमिका रहेगी किस तरह से वे अपनी भूमिका को तय करेंगे उसको लेकर भी विचार मंथन किया गया। देश के लिए कौन से मुद्दे प्रासंगिक हैं किन मुद्दों पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाना चाहिए कौन से ऐसे जन समस्याएं हैं जिसका निराकरण होना चाहिए इन तमाम बातों को लेकर की चर्चा की गई।
संगठन की त्रैमासिक बैठक में कमांडर एस एस मथारू,कर्नल कैलाश चंद्र देवरानी,रमेश चंद्र बलूनी,कप्तान आनंद सिंह राणा,सूबेदार देवेंद्र दत्त जोशी,सब ले0 अशोक कुमार कुमार वर्मा, ह0 बी पी शर्मा, सब डी डी तिवारी,महेश चमोली, आदि ने भाग लिया।