Uttrakhand कांग्रेस पार्टी के विधायक राजेंद्र भंडारी ने भाजपा का थामा दामन,कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
1 min read


Uttrakhand कांग्रेस पार्टी के विधायक राजेंद्र भंडारी ने भाजपा का थामा दामन,कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
ब्यूरो रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव के येनवक्त से पहले कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है कांग्रेस पार्टी के विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए हैं आज नई दिल्ली में भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अनिल बलूनी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए हैं।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा
राजेंद्र भंडारी ने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण मांहरा के नाम भेजा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हुए इस्तीफा देते हैं वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि किसी मजबूरी की वजह से राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है और भाजपा में शामिल हो गए हैं फिलहाल उनकी क्या मजबूरी है यह राजेंद्र भंडारी जानते हैं।
Big breaking अधिकारियों की लापरवाही ,मरीज पर पड़ रही है भारी
कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंघानी की कार्यशैली से प्रभावित होकर राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है आज भाजपा में शामिल हो गए हैं उनका कहना है कि भाजपा परिवार में उनका स्वागत है नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राजेंद्र भंडारी भाजपा में शामिल हुए इस मौके पर भाजपा के कई राष्ट्रीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में कहा कि भाजपा परिवार में उनका स्वागत है प्रदेश में पहले से ही भाजपा के पक्ष में माहौल रहा है जिस तरह से राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए हैं इससे भाजपा को और लाभ मिलेगा।
उत्तराखंड में 7 करोड़ रूपया बरामद, चुनाव आयोग अलर्ट
भाजपा ने ली लीड
आपको बता दें की पौड़ी लोकसभा सीट में कुल 14 विधानसभा आए हैं 13 विधानसभा में भाजपा के विधायक हैं जबकि चमोली जिले की बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के एकमात्र विधायक थे जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है ।
Big breaking सेवा योजना के कार्यक्रम से मिलता है अनुशासन
वहीं कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को पत्र लिखा है राजेंद्र भंडारी की विधानसभा से सदस्यता समाप्त करने के लिए पत्र लिखा है और उन्हें आयोग घोषित करने की मांग की है कांग्रेस पार्टी ने अपना त्याग पत्र विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है ।
लेकिन कांग्रेस पार्टी का कहना है कि 18 मार्च को कांग्रेस पार्टी का एक डेलिगेशन विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से भी मिलेगा मगर जिस तरह से राजेंद्र भंडारी में लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ दिया है। मगर कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है ।
