उत्तराखंड के गृह सचिव बने दिलीप जवलकर, Uttrakhand home secretary
1 min readउत्तराखंड के गृह सचिव बने दिलीप जवलकर, Uttrakhand home secretary
Bureau report
19 March 2024 चुनाव आयोग के निर्देश पर दिलीप जवारकर को उत्तराखंड का नया गृह सचिव बनाया गया है चुनाव आयोग ने दिलीप जावलकर को गृह सचिव बनने का आदेश जारी किया था जिसके आधार पर उत्तराखंड सरकार में दिलीप जावलकर को उत्तराखंड का नया गृह सचिव बनाया है बाकायदा कार्मिक विभाग से पत्र भी जारी कर दिया गया है तत्काल गृह सचिव के पद को ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं
निर्वाचन आयोग ने दी मंजूरी
आपको बता दें कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग में 18 मार्च को 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने का निर्देश दिया था जिसमें से उत्तराखंड भी एक राज्य है गृह सचिव शैलेश बगौली को केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने उनके पद से हटाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद उन्हें हटा दिया गया आपको बता दें कि शैलेश बगौली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी सचिव हैं ऐसे में निर्वाचन आयोग में चुनाव की पारदर्शिता के लिए उन्हें उनके पद से हटाने के निर्देश दिए थे जिसके आधार पर दिलीप जावलकर को उत्तराखंड का गृह सचिव बनाया गया है
आपको बता दें कि कल 20 मार्च को निर्वाचन आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा जिसके बाद से प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र भर सकेंगे 27 मार्च तक प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं जिसकी तैयारियां तेज हो गई है ऐसे में निर्वाचन आयोग पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव को संपन्न करने के लिए काम कर रहा है। इसी कड़ी में गृह सचिव को उनके पद से हटाया गया अब उत्तराखंड के नए गृह सचिव के पद पर दिलीप जावलकर को तैनात किया गया है।
30 मार्च को प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है निर्वाचन आयोग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रदेश में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है मगर जिस तरह से निर्वाचन आयोग ने गृह सचिव को हटाकर नए गृह सचिव को तैनात किया है ऐसे में निर्वाचन आयोग ने पूरी परिदृश्यता दिखाने का प्रयास किया है।