Southasia24×7 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप,
1 min readप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप,
By सोहन सिंह
जनपद चमोली स्वास्थ्य विभाग नंदानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी घाट के द्वारा किया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूरा का आौचिक निरीक्षण
जिसमें लगभग 30 से 35 मरीज का परीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान डॉक्टर श्रुति प्रभारी चिकित्सा अधिकारी घाट द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिए ।
1.साफ सफाई को लेकर
2 मरीज को भर्ती करने के कक्ष (डे केयर) के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
3 साथ ही अभिलेख की जांच की गई जिसमें सभी अभिलेख सही पाए गए
इसके साथ-साथ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी घाट द्वारा सब सेंटर, रामनी और ल्वाणी का भी निरीक्षण किया गया जिसमें सभी व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी घाट द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ दिनों बाद इस विकास खण्ड के जितने भी उच्च प्राथमिक विद्यालयों, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंटर कॉलेजों और महाविद्यालय के किशोरियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान कराने के लिए जल्द ही एक अभियान चलाया जाएगा
इस औचिक निरीक्षण में डॉ मनीष द्वारा लोगों परीक्षण किया गया
इसमें शामिल एलोपैथिक और आयुर्वेदिक फर्मासिस्ट
आशा कार्यकरत्री
ग्राम प्रधान बूरा रेणुका देवी क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि आदि शामिल हुए थे
डीजे हेल्थ डॉक्टर शैलजा का कहना है कि प्रदेश सरकार की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाए इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग निरंतर काम कर रहा है अधिकारियों को आवश्यक निरीक्षण के भी निर्देश दिए गए हैं।
खास तौर से अस्पतालों में साफ सफाई रखने पर भी फॉक्स है क्योंकि गर्मी के मौसम में कई तरह की बीमारियां देखने को मिलती हैं ऐसे में स्वास्थ्य विभाग हमेशा चौकस रहे इस बात पर काम किया जा रहा है।
उनका कहना है कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके ।