Cabinet meeting 18 July Uttrakhand सीएम धामी की अध्यक्षता में कल 18 जुलाई को होगी कैबिनेट की बैठक
1 min readसीएम धामी की अध्यक्षता में कल 18 जुलाई को होगी कैबिनेट की बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 18 जुलाई यानी कि कल महत्वपूर्ण बैठक सचिवालय के फोर्थ फ्लोर पर शाम 4:00 बजे होगी कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बैठक में शामिल होंगे।
कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शाम 4:00 बजे कल होगी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है जिसमें कुल 11 000 पदों पर भर्ती होने का प्रस्ताव रखा गया है
कैबिनेट बैठक में आएंगे प्रस्ताव
शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव रखा गया है जिसमें 4000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होगी इसी तरह से माध्यमिक और प्रवक्ता की पदों पर भी भर्ती का प्रस्ताव है शिक्षा विभाग में कुल 11000 पदों पर भारती को लेकर तैयारी चल रही है।
कैबिनेट की बैठक में शहरी विकास विभाग के भी प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है जिसमें नेशनल हाईवे के पास घर बनवाने के लिए अब नक्शा जरूरी होगा।
इसके लिए सरकार ने प्लान तैयार कर लिया है पर्वतीय क्षेत्रों में 50 मीटर दूरी तक घर बनवाने के लिए जरूरी होगा जबकि मैदानी क्षेत्रों में 100 मीटर तक घर बनवाने के लिए नक्शे को अनिवार्य किया जा रहा है ।ऐसे में कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव आ सकता है।
उत्तराखंड में फैमिली यूनिक आईडी कार्ड बनाने को लेकर कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव आ सकता है। सरकार फैमिली यूनिक आईडी कार्ड बनाने का प्लान तैयार किया है ।इसके लिए टैबलेट की बैठक में प्रस्ताव आ सकता है दूसरी तरफ सरकार प्रस्ताव तैयार कर रही है।
महिला बाल विकास विभाग में भी सरकार ने प्रस्ताव की तैयारी कर रही है कई नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।