Pooja khedkar dismissed,ट्रेनों IAS पूजा खेड़कर सिलेक्शन रद्द, हेकड़ी खतम
1 min read
Pooja khedkar dismissed,ट्रेनों IAS पूजा खेड़कर सिलेक्शन रद्द, हेकड़ी खतम
ब्यूरो रिपोर्ट
2022 में यूपीएससी की परीक्षा विकलांगता के कोटे से पास करने वाली पूजा खेड़कर के सिलेक्शन को आज यूपीएससी ने रद्द कर दिया है। 2022 की परीक्षा में 814 में रैंक पानी वाली पूजा विकलांगता कोटे से आई ए एस बनी थी।
Lucknow SCR जरूरी खबर,बदल गया लखनऊ,
2023 में ट्रेनिंग इस पूजा खेड़कर मसूरी में ट्रेनिंग शुरू किया था जून 2024 में ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी के तौर पर पुणे में पोस्टिंग हुई थी मगर आईएएस बनने का रौब दिखाने के चक्कर में पूजा खेडकर की काली करतूत का परत दर परत पर्दाफाश हुआ ।
आज यूपीएससी में सीएसई एक्जाम के उल्लंघन करने के मामले में सिलेक्शन को रद्द कर दिया है साथ ही भविष्य में यूपीएससी के एग्जाम देने पर पाबंदी लगा दी है।
अब किसी भी तरह का परीक्षा पूजा खेडकर नहीं दे पाएंगे बताया गया कि पूजा खेडकर करने अपने माता-पिता का नाम बदला साथ ही दस्तावेज में छेड़खानी की और यूपीएससी में आईएएस बनने के लिए उन्होंने विकलांगता का कोटे को भी लगाया।
कई बार परीक्षा दी जिसके चलते यूपीएससी ने आज उनके सिलेक्शन को रद्द कर दिया है ।
जबकि यूपीएससी ने उन्हें दो अटेम्प्ट भी दिया था 18 जुलाई को नोटिस दी गई थी कि वह अपना पक्ष रखें इसके बाद 30 जुलाई साढे तीन बजे तक का समय यूपीएससी ने दिया था लेकिन अपना जवाब दाखिल करने के लिए यूपीएससी के सामने पूजा खेडकर हाजिर नहीं हुई ।
ऐसे में आज यूपीएससी में उनके सिलेक्शन को रद्द कर दिया जबकि पूजा खटकर 4 अगस्त को अपना पक्ष रखना चाहती थी दिल्ली में उनके खिलाफ दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करना कूट रचित दस्तावेज बनाना और नाम पता छुपा कर एग्जाम देने जैसे मसले में एफआईआर दर्ज है ।
लगातार पुलिस उनको खोज भी रही है। लेकिन पूजा खेड़कर अभी तक ना तो मीडिया के सामने आई और ना किसी तरह से उन्होंने अपने बयान को जारी किया जबकि लाल बहादुर शास्त्री अकादमी मसूरी में भी उनको अपनी अटेंडेंस देनी थी नही अकादमी नहीं पहुंची ।
नखरेबाजी समाप्त
अब आपको यह बताते हैं कि पूजा खेडकर क्या आखिर परत दर परत खुलासा कैसे हुआ जब ट्रेनिंग कलेक्टर के तौर पर वह पुणे पहुंची थी तो उसे वक्त जिला कलेक्टर देवास छुट्टी पर थे और उन्होंने जिला कलेक्टर के ऑफिस को पूरी तरह से बदल दिया उनके नाम प्लेट को हटाकर अपना नाम प्लेट लगा दिया।
देश में अब तक ऐसा कोई रौब दिखाने वाला अधिकारी बना हो कि बिना काम किया खुद रौब दिखाने के लिए उसकी ट्रेनिंग के दौरान सिलेक्शन रद्द कर दिया हो।
बड़ा सवाल यही उठता है कि अगर ऐसे अधिकारी यूपीएससी से बनकर आएंगे तो जनता के हित में क्या काम करेंगे जब उन्हें सिर्फ IAS बनाकर खुद का रौब दिखाना है।तो क्या होगा
फिलहाल कहते हैं कि काली करतूत का खुलासा एक न एक दिन जरूर होता है और अब पूजा खेडकर का यूपीएससी से सिलेक्शन रद्द हो गया है और नौकरी से छुट्टी हो गई है।