Teacher day शिक्षक दिवस के मौके पर लायंस क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित
1 min readTeacher day शिक्षक दिवस के मौके पर लायंस क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट
शिक्षक दिवस के मौके पर राजधानी देहरादून में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लायंस क्लब में 15 शिक्षकों को सम्मानित किया। शिक्षकों की समाज में भूमिका को लेकर के चर्चा की गई। शिक्षक समाज को आईना दिखाने काम करते हैं वही भावी नागरिक का भी निर्माण करने में अहम रोल अदा करते हैं।
क्लब की प्रेसिडेंट सुमन लता ने शिक्षक दिवस का महत्व बताते हुए सभी शिक्षकों को सम्मानित किया।
आज सम्मानित किए गए शिक्षकों में प्रभा सिंह पीजीटी इतिहास,केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी सेवानिवृत्त तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हैं। प्रभा सिंह जी सेक्रेटरी का 12वीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम प्रतिवर्ष 100% तथा परफॉर्मेंस इंडेक्स 70 के लगभग रहा है।श्रीमती योगेश दीवान पी जी टी रसायन शास्त्र, केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी सेवानिवृत्त तथा क्लब की ट्रेजरर ,का 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सदैव 100% परीक्षा परिणाम के साथ 60 से अधिक परफॉर्मेंस इंडेक्स रहा है। ऐसे महान शिक्षकों को सम्मानित करने का अवसर क्लब को प्राप्त हुआ।सुमन लता भारद्वाज पी जी टी हिंदी सेवानिवृत्ति केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी , तथा क्लब की प्रेसिडेंट का कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में सदैव परीक्षा परिणाम 100% तथा परफॉर्मेंस इंडेक्स 60 से ऊपर रहा है।
गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पाय।
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय ।।
गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून ने शिक्षक दिवस पर 15 शिक्षकों को सम्मानित किया।
गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून के सदस्यों ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिन शिक्षक दिवस को ओएसिस स्कूल किशन नगर में बहुत ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर क्लब के द्वारा 15 शिक्षकों – राजेन्द्र वाधवा, ममता वाधवा प्रधान अध्यापिका, आभास वाधवा, पायल वाधवा, योगिता कुमारी, सीमा, अंजु, नैंसी शर्मा, रेणु अरोड़ा, सुषमा रानी, नूतन वर्मा, प्रभा सिंह, योगेश दीवान और सुषमा मिश्रा आदि 15 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों को सर्टिफिकेट तथा उपहार प्रदान किए गए।समाज के गुरु शिक्षको को सम्मानित करके क्लब स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सम्मान समारोह के उपरांत सभी को स्वादिष्ट जलपान कराया गया। इस अवसर पर अर्चना शर्मा, रश्मि वार्ष्णेय, अर्चना शाह, अनिता जैन आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।