Exclusive Haridwar news हरिद्वार पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा तीन गिरफ्तार
1 min readहरिद्वार पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा तीन गिरफ्तार
By सुशील कुमार झा
हरिद्वार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है दो पहिया वाहन चोर गिरोह के 3 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों बदमाशों के पास से पुलिस ने 9 मोटरसाइकिल को बरामद किया है ।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कहना है कि पुलिस लगातार वाहन चोर गिरोह के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिसके चलते पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है उनका कहना है कि जब पुलिस की टीम वाहन की चेकिंग कर रही थी उस दौरान तीन संदिग्ध पुलिस के चेकिंग के दौरान मिले जिनसे वाहनों के कागजात के बारे में बातचीत की गई मगर सही जवाब नहीं दे पाए घबरा कर के तीनों भागने की कोशिश करने लगे मगर तीनों संदिग्धों की निशानदेही पर 9 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है ।
साथ ही उनसे कड़ाई के साथ पूछताछ की जा रही है एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि पुलिस वाहन चोर गिरोह के खिलाफ अभियान चला रही है और वाहन चोर गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश में लगी है गिरफ्तार सौरभ विकास अब्दुल तीनों हरिद्वार के रानीपुर और बहादराबाद इलाके के रहने वाले हैं इनके क्राइम डिटेल के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
तीनों के पास से स्प्लेंडर पल्सर जैसे दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है इसके पहले उन्होंने कहां-कहां पर इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है।
कितने वाहन वाहनों की चोरी की है इसके बारे में भी डाटा जुटाए जा रहा है।एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कहना है कि गिरफ्तार बदमाशों से जहां पूछताछ हो रही है वही दूसरे गिरोह के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है उनका कहना है कि ऐसे गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने के साथ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।