अक्षय बिष्ट प्रधानमंत्री व राधिका बिष्ट चुनी गई उप-प्रधानमंत्री
1 min read

अक्षय बिष्ट प्रधानमंत्री व राधिका बिष्ट चुनी गई उप-प्रधानमंत्री
By सोहन सिंह
छात्र-छात्राएं संसदीय कार्य प्रणाली से प्रेरित हो सके साथ ही उन्हें लोकतांत्रिक प्रावधानों की जानकारी हो सके इस उद्देश्य के साथ बाल संसद का गठन किया गया जिसमें कार्यपालिका व्यवस्थापिका न्यायपालिका को लेकर के चर्चा की गई ।
भारतीय लोकतंत्र में कार्यपालिका क्या होती है राष्ट्रपति प्रधानमंत्री लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य किस तरह से काम करते है व्यवस्थापिका में सभी प्रशासनिक व्यवस्थाएं शामिल है न्यायपालिका में देशभर के कोर्ट और विभाग शामिल है इस तरह से औपचारिक ज्ञान उपलब्ध कराने हेतु बाल संसद का गठन किया गया इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पी0एम0 रा0इ0का0 ग्वाड़ देवलधार” में लोकतांत्रिक तरीके से “बाल संसद” का गठन किया गया।इसका उद्देश्य माध्यमिक स्तर पर छात्र/छात्राओं में एकता एवं अनुशासन की भावना को बनाये रखने के साथ ही लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव प्रक्रिया के संवैधानिक महत्व को समझना था।
सर्वप्रथम शिक्षक पी0पी0 पुरोहित ने सभी छात्र/छात्राओं को चुनाव प्रक्रिया समझाते हुए सभी से मतदान करने की अपील की। जिसके फलस्वरूप बाल संसद के इस पूरे निर्वाचन कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र/छात्राओं ने अपना अमूल्य मतदान दिया।
इस प्रक्रिया में विद्यालय के प्रधानाचार्य एल0पी0 थपलियाल जी को मुख्य निर्वाचन आयुक्त, शिक्षक पी0पी0 पुरोहित को चुनाव आयुक्त, ओ0पी0 पुरोहित व मालती चौहान को चुनाव पर्यवेक्षक, सी0एस0 पंवार व प्रभात रावत को चुनाव प्रभारी तथा विभिन्न कक्षाध्यापकों को पीठासीन व मतदान अधिकारी बनाया गया।सभी छात्र/छात्राओं ने इस प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस चुनाव प्रक्रिया में निम्नलिखित प्रकार से बाल संसद का गठन हुआ-
◆ प्रधानमंत्री- अक्षय बिष्ट
◆ उप-प्रधानमंत्री- कु0 राधिका बिष्ट
◆ शिक्षा मंत्री- कु0 सुहानी नेगी
◆ सूचना एवं प्रसारण मंत्री- मानस खाली
◆ सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री- कु0 स्मिता
◆ स्वास्थ्य एवं पर्यावरण मंत्री- साहिल
◆ पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री- अनुराग
◆ जल एवं कृषि मंत्री- कु0 अंकिता राज
◆ उपस्थित मंत्री- मयंकदीप
◆ पोषण मंत्री- अखिल बिष्ट
◆ खेल-कूद मंत्री- कु0 दीपिका
चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चयात विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त की भूमिका में “श्री एल0पी0 थपलियाल” ने सभी चुने गए प्रतिनिधियों को विद्यालय संविधान की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर शिक्षक एस0पी0 फर्सवाण, अनूप पंवार, पी0एल0आर्य, डी0एस0नेगी, मोहन सिंह रावत, गीता तिवारी, संगीता रावत, ममता बिष्ट व विद्यालय का पूरा स्टाफ तथा सभी छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।