अल्मोड़ा में मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली का आयोजन
1 min read

अल्मोड़ा में मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली का आयोजन
By ललित बिष्ट
अल्मोड़ा-जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग अल्मोड़ा द्वारा चौघानपाटा से हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा तक मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को लेकर 2014 में एक अभियान की शुरुआत की थी लाल किला के प्राचीर से प्रधानमंत्री के तौर पर संबोधित करते हुए देश में स्वच्छता की क्रांति लाने की बात कही जिस दिशा में लगभग 10 सालों में देश काफी हद तक प्रगति की है और स्वच्छता का अभियान कारगर सिद्ध हुआ मगर कुछ ऐसे भी स्थान है जहां भी स्वच्छता की पाठशाला लगाने की जरूरत है ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता की जागरूकता को लेकर जो कदम उठाए हैं वह काफी कारगर सिद्ध होंगे।
प्रदेश सरकार की तरफ से भी स्वच्छता का एक मानक तय किया गया है प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत में साक्षरता की समितियां का गठन किया गया है राज्य सरकार स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए टास्क फोर्स का विघटन किया है स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल रेलवे स्टेशन पार्क सड़क हर स्थान पर स्वच्छता के लिए कई तरह के कदम उठाए गए हैं ताकि स्वच्छता कमीशन कामयाब हो लोग देश को स्वच्छ बनाने में मदद करें और ऐसे में स्वच्छता एक मिशन के रूप में आगे बढ़ रहा है
इस जागरूकता रैली में स्कूली बच्चों द्वारा नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया साथ ही अपने साथ आस पास स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया गया। इस दौरान स्कूली छात्रों द्वारा स्वच्छता की शपथ भी ली गई। इस आयोजन के अंतर्गत विद्यालयों में भाषण, निबंध तथा पेंटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। मानव श्रृंखला में राजकीय बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा, राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा, बीयर शिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आर्य कन्या इंटर कालेज, एडम्स इंटर कॉलेज, विवेकानंद बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा द्वारा शिक्षकों सहित छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ विद्या कर्नाटक द्वारा किया गया।