South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

अल्मोड़ा के द्वाराहाट में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

1 min read

अल्मोड़ा के द्वाराहाट में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

By ललित बिष्ट

द्वाराहाट, (अल्मोड़ा)
एंकर-उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन आज विपिन चंद्र त्रिपाठी कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया। इस विधिक जागरूकता शिविर में उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के वरिष्ठ न्यायधीश न्यायमूर्ति/ कार्यपालक अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज तिवारी ने भी प्रतिभाग किया।

Job in army होटल  में नौकरी करने वाले की बेटी रखी चौहान सेना मेडिकल विंग में बनी लेफ्टिनेंट
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथिगणों द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। इस आयोजन में कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने भिन्न भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। साथ ही विधिक जागरूकता के लिए विभिन्न कलाकारों ने नाटक भी प्रस्तुत किए। इसके पश्चात इंजीनियरिंग कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर जागरुकता अभिनय एंव नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं एन०जी०ओ० की महिला सदस्यों द्वारा नशामुक्ति पर जागरुकता नुक्कड नाटक प्रस्तुत किये गये। उक्त अवसर पर अपर जिला जज रानीखेत तथा सिविल जज (जु०डि०) अल्मोडा द्वारा विभिन्न विधिक विषयों पर जागरुकता की प्रस्तुति की गयी एंव समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समाज कल्याण की विभिन्न जन-लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।

इस दौरान न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान दी। उन्होंने विभिन्न संवैधानिक अनुच्छेदों का जिक्र करते हुए भारतीय न्याय व्यवस्था में गरीबों, वंचितों एवं जरूरतमंदों के लिए किए गए विभिन्न प्रावधानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विधिक सहायता का विषय जनसामान्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से लोगों को कानूनी सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

इस शिविर में जिला प्रशासन के माध्यम से विभिन्न विभागों के विभागीय स्टॉल भी लगाए गए जिसके माध्यम से लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी लोगों को प्रदान की गई। कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण को ओर से मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही दिव्यांगों को सहायक उपकरण भी उपलब्ध कराए गए।
इस दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में सभी अथितिगणों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर अधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
उक्त बहुउद्देशी शिविर के माध्यम से समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित जानकारी जनमानस को दी गई। पेंशन से संबंधित 31 फॉर्म भरवाए गए, समाज कल्याण विभाग द्वारा विकलांग जनों को 10 व्हील चेयर उपलब्ध कराए गए।

एसबीआई अल्मोड़ा द्वारा जन सामान्य /जरूरतमंदों को 100 छड़ी 48 श्रवण मशीन उपलब्ध कराई गई।
राजस्व विभाग द्वारा 28 आय प्रमाण पत्र, 5 जाति प्रमाण पत्र, 3 चरित्र प्रमाण पत्र व 2 स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाए गए।
श्रम विभाग अल्मोड़ा द्वारा 54 लोगों को सहायता दी गई व 4 किट बांटे गये। इसके अतिरिक्त श्रम विभाग द्वारा ई डिस्टिक द्वारा 45 आधार कार्ड ,साइबर सैल द्वारा 52, वन विभाग द्वारा 29 ,उद्यान विभाग द्वारा 25, ग्रामीण उद्यम वृद्धि परियोजना द्वाराहाट द्वारा 10, नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा 20 ,एसबीआई द्वारा 4, रेशम विभाग द्वारा 41, कृषि विभाग द्वारा 22 लोक निर्माण विभाग रानीखेत द्वारा 14, उत्तराखंड पेयजल विभाग द्वारा 3, परिवहन विभाग द्वारा 23 ,ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 26, बाल विकास परियोजना द्वारा 13, जल संस्थान द्वाराहाट द्वारा 32, पशुपालन विभाग द्वारा 46 ,जिला सहकारी विभाग द्वाराहाट द्वारा 52 ,सहकारी विभाग द्वारा 49, पर्यटन विभाग द्वारा 24, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 10 तथा जिला उद्योग केंद्र द्वारा 28 लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया ।चिकित्सा विभाग द्वारा 109 लोगों की निशुल्क जांच की गई तथा बाबा हेड़ा खान चैरिटेबल ट्रस्ट चिनिया नौला द्वारा 107 लोगों की आंखों का निशुल्क जांच की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा लगभग 450 लोगों को सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकों का वितरण कर उक्त बहुउद्देशी शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को 13 टैबलेट, 5 बैडमिंटन किट, 2 क्रिकेट किट का वितरण किया गया ।

 

इस दौरान सदस्य सचिव उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप कुमार मनी जिला जज श्रीकांत पाण्डेय, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा,सचिव डीएलएसए शचि शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दया राम, निदेशक कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज, उपजिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार राज, न्यायिक अधिकारीगण समेत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष/ अधिवक्तागण तथा अन्य उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!