Chamoli Khel MahaKumbh इंटर कॉलेज कुंडबगड़ में न्याय पंचायत फरखेत खेल महाकुंभ 2024 का सफल आयोजन
1 min readChamoli Khel MahaKumbh इंटर कॉलेज कुंडबगड़ में न्याय पंचायत फरखेत खेल महाकुंभ 2024 का सफल आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
जनपद चमोली के नंदानगर इंटर कॉलेज कुंडबगड़ में न्याय पंचायत फरखेत का सफल आयोजन दो दिन 24 व 25 अक्टूबर को किया गया जिसमें इस न्याय पंचायत के विभिन्न इंटर कॉलेज एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और तमाम विद्यालय जिसमें एसजीआरआर नंदानगर,चिल्ड्रन एकेडमी नंदानगर,राउमा लुंतरा,राउमा सुंग ल्वानी और राउमा कुमजुग के बच्चों ने इसमें भाग लिया
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कुरुड़ रेखा देवी, ग्राम लुंतरा भूतपूर्व सैनिक कैप्टन यशवंत सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद गौड़,समन्वयक व्यायाम शिक्षक राकेश बिष्ट एवम युवा कल्याण से खेल प्रशिक्षक चंद्र सिंह नेगी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व उद्घाटन आयोजन किया गया जिसमें रंगारंग कार्यक्रम के बाद विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता को खेला गया जिसमें खो-खो कबड्डी वॉलीबॉल और एथलीट खेलों को खिलाया गया जिसमें अंडर 14 वर्ग व अंडर 17 वर्ग बालक एवम बालिकाओ द्वारा इस खेल महाकुंभ न्याय पंचायत स्तरीय 2024 बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
एथलीट 60 मीटर दौड़ अंडर 14 बालिका सोनम गौड़ प्रथम,100 मीटर दौड़ बालिका स्नेहा गौड़ प्रथम, 200 मीटर दौड़ बालक अजय खनेड़ा प्रथम, 400 मी 600 मी 800 मी 1500 मीटर 3000 मीटर दौड़ कराई गई इसके साथ-साथ गोला फेंक,चक्का फेंक, लंबी कूद ऊंची कूद, कराया गया
दूसरे दिन कबड्डी, खो खो, बालीबाल आदि खेल खेले गए,
ओवर ऑल प्रफोमेंस जीआईसी कुंड बगड़ का रहा आयोजन को सफल बनाने में दलबीर सिंह बिष्ट लुंतरा,प्रतिष बर्तवाल एसजीआरआर नंदानगर, भगवती प्रसाद सुंग ल्वाणी,कुंदन राणा सुंग ल्वाणी, सुशील भंडारी लुंतरा,बलवंत सिंह नेगी लुंतरा ,संजय पुरोहित स्यांरी भेटी,द्वारिका प्रसाद रतूड़ी कुमजुग,एवम इंटर कॉलेज कुंडबगड से भवान सिंह,विनोद कुमार, मनोज शाह,आशा देवी,बीरा देवी,आकृति ममगाई, और अनिल जोशी,आदि लोग शामिल थे.
खेल महाकुंभ उत्तराखंड एक महत्वपूर्ण खेल आयोजन है, जिसका उद्देश्य राज्य में खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है। इस आयोजन में विभिन्न खेलों के लिए प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं, जिनमें उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी भाग लेते हैं ¹
इस आयोजन के माध्यम से, उत्तराखंड सरकार युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है। इसके अलावा, यह आयोजन राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में भी मदद करता है
खेल महाकुंभ उत्तराखंड में शामिल होने वाले खेलों में से कुछ इस प्रकार हैं:
– *फुटबॉल*
– *क्रिकेट*
– *बास्केटबॉल*
– *वॉलीबॉल*
– *हॉकी*
इन खेलों के अलावा, आयोजन में अन्य खेल भी शामिल हो सकते हैं, जैसे कि टेनिस, बैडमिंटन, और टेबल टेनिस ¹ ²।