विश्व मधुमेह सप्ताह के अंतर्गत डोल धर्माथ अस्पताल में की गई आंखों की जांच एवं उपचार
1 min read

विश्व मधुमेह सप्ताह के अंतर्गत डोल धर्माथ अस्पताल में की गई आंखों की जांच एवं उपचार
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
विश्व मधुमेह सप्ताह के अंतर्गत डोल धर्माथ अस्पताल में की गई आंखों की जांच एवं उपचार
एंकर-राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के सौजन्य से
नेत्र विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) एस दास गुप्ता के नेतृत्व में मधुमेह जनित आंखों की बीमारी (डायबिटिक रेटिनोपैथी) की जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन श्री कल्याणिका धर्मार्थ चिकित्सालय डोल, में किया गया। जिसमें मधुमेह (शुगर) की बीमारी के कारण होने वाली आंख की बीमारियों की स्क्रीनिंग की गई।
शिविर में दूरस्थ खैखान,लमगड़ा, डोल, चायखान , स्यूनानी मेंटर, कनरा, बचकांडे आदि गावों के 62 लाभार्थियों की निःशुल्क बीपी,शुगर एवं आंखों की बीमारियों जांच शिविर में की गई
जिनमें से 07 में मोतियाबिंद ,11 में मधुमेह जनित नेत्र विकार ,एवं 23 में अन्य नेत्र विकार पाए गए। एक मरीज को आकस्मिकता की दृष्टि से चिकित्सा दल के वाहन से ही बेस अस्पताल ले जाया गया जहां उसका निःशुल्क उपचार किया जाएगा।
शिविर में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एस दासगुप्ता द्वारा मरीजों की जांच की गई , कैंप कॉर्डिनेटर हेम बहुगुणा , डॉ आकांक्षा वर्मा, डॉ दिव्येंदु जोशी , डॉ शशांक उनियाल, मनीष तिवारी, विवेक जोशी, कुंवर राम, कमलेश इत्यादि ने शिविर में रक्त चाप, मधुमेह, विजन आदि जांचों में सहयोग किया।
मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के प्राचार्य डॉ चंद्र प्रकाश भैंसोड़ा ने राजकीय अवकाश के दिन भी जनहित में शिविर आयोजित करने पर टीम की सराहना की।साथ ही शिविर में सभी लाभार्थियों को निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया।