सरकार हमारी मांगें नहीं मानेगी तो विधायक स्वयं समिति के साथ आंदोलन में बैठेंगे
रिपोर्ट ललित बिष्ट अल्मोड़ा
चौखुटिया- जिलाधिकारी अल्मोड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारी एवं गेवाड़ विकास समिति चौखुटिया की एक महत्वपूर्ण बैठक विकास खंड सभागार चौखुटिया में सम्पन्न हुईं इससे पूर्व दिनांक 09 नवंबर 2024 को गेवाड़ विकास समिति चौखुटिया द्वारा किये जाने वाले आंदोलन को स्थगित करने का आग्रह जिलाधिकारी अल्मोड़ा तथा माननीय विधायक श्री मदन बिष्ट जी द्वारा किया गया तथा अतिशीघ्र जिला स्तरीय अधिकारीयों के साथ चौखुटिया में आकर बैठक करने तथा उचित मांगों पर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।जिसको समिति ने मान लिया तथा अपने खून से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय नैनीताल तथा कुमाऊँ आयुक्त को भेजा ।जिसमें गेवाड़ का विकास किये जाने की मांग की गयी ।उसी क्रम में यह बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने, आवारा पशुओं हेतु बाड़ा बनाने, चौखुटिया में बहुदेशीय पार्क निर्माण की मांग को स्वीकार किया, जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों की शिकायत पर विभागीय जाँच के आदेश दिए तथा अन्य मांगों को शासन में सचिव स्तर पर भेजकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया साथ ही सिंचाई, विधुत, पर्यटन तथा लोक निर्माण से संबंधित विभागीय अधिकारीयों को उचित कार्यवाही करने हेतु अल्मोड़ा बुलाया है। विधायक मदन बिष्ट द्वारा पोलिटेक्निक की स्थापना , आई टी आई मासी में दो नये विषयों की मंजूरी तथा गोपाल बाबू गोस्वामी राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया में बी एस सी बी कॉम विषय की मंजूरी तथा पी जी का दर्जा दिलाने, मोटर मार्गो की मंजूरी (15)पंद्रह दिन में कराने का प्रयास का आश्वासन दिया जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा गेवाड़ विकास चौखुटिया की मांग पर तड़ागताल का विजिट किया गया तथा अवगत कराया गया कि तड़ागताल को पर्यटन विकास में सम्मिलित कराने हेतु अपने स्तर से भरपूर प्रयास किया।साथ ही विधायक द्वारा भी इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करने की बात कहीं।
खीड़ा में नये बीएसएनल टावर की स्थापना तथा 4G चालू कराने के साथ तड़ागताल क्षेत्र में बी एस एन एल टावर सेवा तत्काल सुचारु कराने हेतु जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया उपरोक्त विषयों के अतिरिक्त सड़कसहित अन्य सभी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन जिलाधिकारी अल्मोड़ा आलोक पांडे तथा विधायक द्वारा दिया गया। चौखुटिया में अग्निशमन केंद्र खोले जाने के वाबत विधायक मदन बिष्ट तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा अवगत कराया गया की अग्निशमन केंद्र खोले जाने हेतु स्वीकृति की प्रक्रिया में है। जैसे ही मंजूरी आएगी इस ओर प्रयास किया जायेगा। विधायक मदन बिष्ट द्वारा बताया गया यदि सरकार हमारी मांगें नहीं मानेगी तो वो स्वयं समिति के साथ आंदोलन में बैठेंगे। जिलाधिकारी द्वारा फूड प्रोसेसिंग यूनिट के संबंध में बताया गया कि स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को जिला उद्योग विभाग की ओर से स्वरोजगार दिलाने का आश्वासन दिया।
उक्त बैठक में विधायक मदन सिंह बिष्ट , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा सहित समस्त वरिष्ठ जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।