News ayodhya शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस करने को लेकर हुई चर्चा
1 min read
शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस करने को लेकर हुई चर्चा
दिलीप तिवारी महबूबगंज अयोध्या
शिक्षा क्षेत्र मया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मठिया सरैया जनपद अयोध्या के प्रांगण में संकुल बैठक का आयोजन प्रधानाध्यापक पंकज पाण्डेय द्वारा किया गया।
बैठक की अध्यक्षता ब्लाक मंत्री पंकज पाण्डेय ने किया व संचालन शिक्षक संकुल दीपा गुप्ता ने किया। बैठक की शुरुआत शिक्षक संकुल प्रधानाध्यापिका संगीत लता मिश्रा व पंकज पाण्डेय ने संयुक्त रूप से मां बीणापाणि के चित्र पर माल्यार्पण कर व द्वीप प्रज्जविलत कर किया।
शिक्षक संकुल ममता कन्नौजिया, कमलेन्द्र सिंह, सजंय पाण्डेय, सारिका चौधरी,सुनील सिंह ने बच्चों में अधिगम क्षमता सम्बर्धन पर क्रमश: प्रकाश डाला व निपुण लक्ष्य प्राप्ति पर चर्चा परिचर्चा किया। शिक्षकों द्वारा बच्चों को खेल खेल में व रुचिकर ढंग से पढाने हेतु रोचक टी एल एम का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें बिना मात्रा के व मात्र के शब्द बनाने, बिलोम शब्द याद करने, अनाज परिचय, व जोड घटाव गुणा संबधी जानकारी मुहैया कराई गई।
शिक्षा क्षेत्र लगातार बदल रहा है चाहे प्राइमरी स्तर की शिक्षा हो या फिर उच्च स्तरीय शिक्षा आज तकनीकी शिक्षा पर सबसे ज्याद फोकस किया जा रहा है एक तरफ प्रदेश सरकार भी जहां गुणवत्ता वाली शिक्षा की बात कर रही है। वहीं दूसरी तरफ छात्र-छात्राओं का भी बौद्धिक स्तर आज की बदल रहा है क्योंकि तकनीकी शिक्षा का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है पारंपरिक शिक्षा पद्धति से अब शिक्षा को प्रदान करना एक बड़ी चुनौती हो गई है जिस तरह से मोबाइल की नेटवर्किंग और तकनीकी घर-घर तक पहुंच रही है ऐसे में शिक्षकों के सामने अब उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करना किसी चुनौती से कम नहीं है क्योंकि आसानी से सभी शिक्षा के प्रति को देखा जा सकता है।
बैठक में प्रा वि किसुनीपुर, मठिया सरैया, पचरुखवा, गौहनिया कम्पोजिट, कम्पोंजिट बिद्यालय समदा, कम्पोजिट लंगड़ातर के शिक्षक अनुदेशक शिक्षा मित्रों ने प्रतिभाग किया।