Elevated Road in Dehradun रिसपना और बिंदल नदी पर बनेगा एलिवेटेड रोड, सीएम धामी 17जनवरी को करेंगे बैठक
1 min read

Elevated Road in Dehradun रिसपना और बिंदल नदी पर बनेगा एलिवेटेड रोड, सीएम धामी 17जनवरी को करेंगे बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट
Elevated Road proposed at Bindal and Rispna river मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 17 फरवरी को सचिवालय में बिंदल और रिस्पना नदी पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को लेकर बैठक होने जा रही है । इस बैठक में 6252 करोड रुपए की लागत से बिंदल और रिस्पना नदी पर तकरीबन 25 किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण होना प्रस्तावित है रिस्पना पुल से लेकर नगलपुल तक, कारगी चौक से लेकर साईं मंदिर तक पुल का निर्माण प्रस्तावित है।
बिंदल नदी पर एलीवेटर रोड बनने से यातायात की बेहतर व्यवस्था
राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ रहे यातायात के दबाव को देखते हुए शहर में सरकार एलिवेटेड रोड बनाने के बारे में विचार मंथन कर रही है सरकार 6252 करोड रुपए की लागत से बिंदाल नदी पर तकरीबन 14 किलोमीटर एलिवेटेड रोड निर्माण करने का प्रस्ताव तैयार किया है कारगी चौक से लेकर साइन मंदिर तक 3743 करोड रुपए की लागत से 14 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड तैयार किया जाएगा इससे लोगों को काफी आसानी होगी।
एसएसपी अजय सिंह दून की सटीक रणनीति से दून पुलिस के बिछाये जाल में फंसा अन्तर्राज्जीय चोर गिरोह
रिसपना नदी पर बनेगा एलिवेटेड रोड
10 किलोमीटर लंबा रोड एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव है₹2509 करोड रुपए की लागत से 10.96 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाना है जो बिंदाल जो रिस्पना पुल से लेकर नागल पुल तक बनाया जाएगा मगर इसमें 103 हेक्टेयर जमीन का अधिकार अधिग्रहण भी होना है और 1.02 हेक्टेयर वन भूमि क्षेत्र भी है जिसके अधिग्रहण को करने को लेकर चर्चा होनी है दोनों नदियों पर निर्माण कार्य एलिवेटेड रोड बनने से करीब 1700 निर्माण स्थलों को हटाना भी होगा जिसको लेकर चर्चा की जाएगी
यूपी में बिजली के बिल को जमा करने की बड़ी तारीख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में होने वाली बैठक में बिंदल और रिस्पना नदी पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को लेकर चर्चा की जाएगी किस तरह से शहर में यातायात के दबाव को कम किया जा सकता है और शहर वासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकती हैं उसे दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों नदियों पर एलिवेटेड रोड बनने से शहर में अनावश्यक का दबाव कम हो जाएगा।