अल्मोड़ा डीएम आलोक पांडे ने तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का किया भ्रमण
1 min read

अल्मोड़ा डीएम आलोक पांडे ने तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का किया भ्रमण
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा – शनिवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सोमेश्वर तहसील के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम जनमानस के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम रनमन में हिमोत्थान (रीप) योजना के तहत सी०एल०एफ० कार्यालय में महिला शक्ति स्वायत्त सहकारिता के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से संवाद किया तथा महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि मातृ शक्ति के शशक्तिकरण से ही देश, राज्य एवं जिले की तरक्की को सही रूप से परिलक्षित किया जाता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि महिलाओं को अधिक से अधिक आर्थिक गतिविधियों में संलिप्त करने के प्रयास करें। जिलाधिकारी ने समूह की महिलाओं को कहा कि बकरी पालन, भुट्टा उत्पादन एवं लाल चावल जैसे अच्छी इनकम देने वाले व्यवसायों को करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी। लोगों ने बिजली बिलों में त्रुटि, राशन कार्ड में यूनिट जोड़ना, सड़क मार्ग जैसी विभिन्न समस्याएं बताई। जिलाधिकारी ने मौके पर ही उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो समस्याएं मौके पर ही निस्तारित हो सकती हैं, उनका तत्काल निस्तारण किया जाए तथा अन्य समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण के लिए निर्देश जारी किए कि जिन क्षेत्रों से बिजली बिलों में त्रुटि या शिकायतें आ रहीं है, उनका एक अभियान के तहत सुधार करें। जनता की बिल संबंधी त्रुटियों के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।
इसके बाद जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोमेश्वर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से अस्पताल के संबंध में विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने यहां डॉक्टर्स की उपस्थिति पंजिका, दवाई स्टोर, ओपीडी आदि का निरीक्षण किया। कहा कि दवा स्टोर में कालातीत दवाएं कतई न रहें, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखी जाए। डॉक्टर्स को निर्देश दिए कि उपलब्ध संसाधनों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। अस्पताल आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों से अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने अस्पताल के लिए बन रहे नए भवन का भी निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी सोमेश्वर तहसील कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न पटलों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि जनता के सभी कार्य समय अनुसार संपादित करें। कोई भी कार्य न लटकाया जाए तथा खाता खतौनी के लिए जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े। यहां उन्होंने जनाधार, खाता खतौनी समेत अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि रोड कटान में जिन