कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यक्रम में बच्चों को प्रोपेसर्स ने दिए सुझाव


कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यक्रम में बच्चों को प्रोपेसर्स ने दिए सुझाव
By सोहन सिंह
आज पीएम0श्री0 रा0इ0का0 ग्वाड़ देवलधार में शिक्षक “श्री चंदन पंवार” के दिशानिर्देशन में “कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस” का एक कार्यक्रम किया गया। जिसमें रा0स्ना0महा0वि0 गोपेश्वर से बी0एड0 विभाग के असिस्टेंट प्रोपेसर्स मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
इस कार्यक्रम में 6 से 12 तक के सभी छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एक्सपर्ट टॉक में “डॉ0 अखिल चमोली” ने बच्चों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गुरुमंत्र दिए। “डॉ0 हिमांशु बहुगुणा” ने बच्चों को व्यवहारिक तरीके से पढ़ने व स्मृति क्षमता को बढ़ाने के लिए टिप्स दिए। “डॉ0 ममता असवाल” ने बच्चों को जीवन मे कठिन परिश्रम, समय प्रबंधन व नेतृत्व क्षमता विकसित करने संबंधी सुझाव दिए।
इस अवसर पर बच्चों ने उत्सुकता पूर्वक विषय विशेषज्ञों से अपने-अपने सवाल भी किये। जिनका सभी विशेषज्ञों ने बारी-बारी उत्तर दिया।
इस पूरे कार्यक्रम में मंच का संचालन गणित-प्रवक्ता “श्री प्रभात रावत” ने किया।
इस अवसर पर संम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने तीनों एक्सपर्ट का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। विद्यालय प्रधानाचार्या “श्रीमती सुमन रावत” ने इसके लिए सभी विशेषज्ञों का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मालती चौहान, अनूप पंवार, ओ0पी0 पुरोहित,पी0पी0 पुरोहित,एल0पी0थपलियाल, एस0पी0 फर्स्वाण, दीवान सिंह नेगी, प्रभात रावत, पी0एल0आर्य, गीता तिवारी, संगीता रावत, ममता बिष्ट, मोहन सिंह रावत, एल0एम0सती आदि शिक्षक मौजूद रहे।