*एन0सी0सी0 जूनियर डिवीजन प्रथम वर्ष पंजीकरण हेतु हुआ ट्रायल*
1 min read

*एन0सी0सी0 जूनियर डिवीजन प्रथम वर्ष पंजीकरण हेतु हुआ ट्रायल*
पीएम0 रा0इ0का0 ग्वाड़ देवलधार में ए0एन0ओ0 “श्री अनूप सिंह पंवार” के दिशानिर्देशन में “एन0सी0सी0 प्रथम वर्ष जूनियर डिवीजन में पंजीकरण हेतु छात्र/छात्राओं का ट्रायल लिया गया। जिसमें एन0सी0सी0 विभाग गोपेश्वर से हवलदार रणवीर सिंह, हवलदार नरेंद्र सिंह व हवलदार महेंद्र सिंह सभी कैडेट्स का ट्रायल लेने हेतु उपस्थित हुए।
इस अवसर पर 25 कैडेट्स जिनमें से 15 जे0डी0 व 10 जे0डब्ल्यू0 कैडेट्स का चयन शारीरिक मापन व लिखित/मौखिक परीक्षा के आधार पर किया गया।
इस अवसर पर संम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने तीनों एन0सी0सी0 हवलदारों का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन पुष्पगुच्छ व फूलमालाओं से किया। विद्यालय प्रधानाचार्या “श्रीमती सुमन रावत” ने इसके लिए सभी का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर एन0सी0सी0 सह-प्रभारी प्रभात रावत, मालती चौहान, अनूप पंवार, ओ0पी0 पुरोहित, पी0पी0 पुरोहित, एल0पी0थपलियाल, एस0पी0 फर्स्वाण, दीवान सिंह नेगी, पी0एल0आर्य, पृथ्वी रावत, गीता तिवारी, संगीता रावत, ममता बिष्ट, मोहन सिंह रावत, एल0एम0सती आदि शिक्षक मौजूद रहे।