ताइक्वाण्डो अंडर-17 प्रतियोगिता में चमोली के प्रथमेश ने स्वर्ण पदक जीतकर किया उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन chamoli
1 min read

ताइक्वाण्डो अंडर-17 प्रतियोगिता में चमोली के प्रथमेश ने स्वर्ण पदक जीतकर किया उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन
chamoli
“सीबीएसई नेशनल अंडर-17 ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता” में चमोली के “प्रथमेश पंवार” ने स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीतकर उत्तराखंड राज्य व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता इटावा, यूपी में हुई थी। इस प्रतियोगिता में लगभग 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें भारत, इराक, UAE, कुवैत, बहरीन, ओमान, क़तर, सऊदी अरब, यमन सहित कई देशों के खिलाड़ी शामिल हुए।
गौरतलब है कि, प्रथमेश पंवार मूल रूप से जिला चमोली गोपेश्वर के रहने वाले हैं। इनके पिता ” चंदन सिंह पंवार” वर्तमान में पीएम0 श्री0 रा0इ0का0 ग्वाड़ देवलधार में भौतिकी के प्रवक्ता हैं तथा माता “श्रीमती रचयिता पंवार” रा0इ0का0 डूँगरी मैकोट में हिंदी की प्रवक्ता हैं।
प्रथमेश पंवार की इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण क्षेत्र वासियों सहित विद्यालय परिवार के सभी गुरुजनों ने खुशी जाहिर करते हुए ढ़ेरों बधाईयां व अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं। खेल विभाग के अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि इस तरह की उपलब्धियां खेलों में रुचि रखने वाले अन्य विद्यार्थियों के लिए उत्साह और प्रेरणा का स्रोत बनेंगी।