वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत करने वाले को षड्यंत्र के तहत फंसाने की कोशिश
1 min read

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत करने वाले को षड्यंत्र के तहत फंसाने की कोशिश
प्रदीप शुक्ला
धानेपुर, गोंडा
जिस तरह यूपी सरकार अवैध कब्जों को ढहाने व कब्जेदारों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही उसे देख कर तो यही लगता है कि अब कहीं अवैध कब्जा करने किसी सरकारी सम्पत्ति को अथवा गरीब तबके की जमीन को हड़पना बहुत मुश्किल है।
एक तरफ भू माफियाओं पर कार्रवाई देखने को मिलती है, तो दूसरी तरफ जनपद गोंडा में अवैध कब्जे के विरुद्ध कदम उठाने के बजाय संरक्षण देने जैसी कार्रवाई सामने आ रही है।
जनपद के थाना क्षेत्र धानेपुर इलाके में कुआनों रेंज की जमीन पर कब्जा करके विगत पांच वर्षो से निर्माण कराया जा रहा है, वन विभाग की भूमि को कब्जे से बचाने के लिए क्षेत्र के एक समाज सेवी ने जब इसकी शिकायत मुख्यमन्त्री से की तो मामले की जांच और कार्रवाई का जिम्मा जिलाधिकारी गोंडा को दिया गया,।
बताया जा रहा है कि जिसमे जांच टीम में शामिल पुलिस ने गुमराह करते हुए मूल विषय से हट कर अपनी झूठी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी।
दर असल वन विभाग की जमीन पर कथित मलंगशाह मजार के नाम पर गुम्बद नुमा भवन का निर्माण कराये जाने व सलीम बाबा द्वारा जादू टोना काटने, गम्भीर बीमारियों को ठीक करने का दावा करके वहां लोगों की भीड़ जमा की जाने लगी इसके साथ ही वहां अंध विश्वास को बढ़ाने की गतिविधिया संचालित किये जाने की शिकायत की गयी थी। जिस पर पुलिस ने झूठी रिपोर्ट लगा कर उच्चाधिकारियों को गुमराह किया गया है।
उसी मामले में पेशबंदी करते हुए मजार का निर्माण कराने वाले सलीम बाबा ने जिलाधिकारी को पत्र दे कर कब्जे की शिकायत करने वाले समाज सेवी प्रदीप कुमार शुक्ला पर धनउगागी व जान माल की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गयी है।