ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाशों के वेतन आहरण हेतु अतिथि शिक्षकों ने की मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली से वार्ता
1 min read

ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाशों के वेतन आहरण हेतु अतिथि शिक्षकों ने की मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली से वार्ता
By सोहन सिंह चमोली
“माध्यमिक अतिथि शिक्षक एशोसिएशन जनपद चमोली” के अतिथि शिक्षकों ने जिला अध्यक्ष प्रकाश सोलियाल की अगुवाई में ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाशों के वेतन आहरण के संदर्भ में मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली से मुलाकात की।
गौरतलब है कि, जनपद चमोली के माध्यमिक अतिथि शिक्षकों को उनका ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाशों का वेतन आहरित नहीं हो पाया है। जबकि अन्य जनपदों में वेतन आहरित करने के आदेश पहले हो चुके थे। इस संदर्भ में आज सभी अतिथि शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष प्रकाश सोलियाल की अगुवाई में CEO चमोली से वार्ता की। जिसके पश्चयात CEO चमोली ने सकारात्मक आश्वासन दिया तथा जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस संदर्भ में पत्र प्रेषित कर लिया है।
जिलाध्यक्ष प्रकाश सोलियाल के अनुसार- “CEO चमोली से हमारी वार्ता सकारात्मक रही है तथा CEO चमोली की तरफ से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस संदर्भ में पत्र के माध्यम से अवगत किया जा चुका है। आशा करते हैं जनपद के सभी अतिथि शिक्षकों का ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाशों का वेतन शीघ्र ही आहरित किया जाएगा।”
वार्ता हेतु उपस्थित अतिथि शिक्षकों में जिलाध्यक्ष प्रकाश सोलियाल, मंगलीराम, राकेश लाल, सुभाष सती, रामकृष्ण, अनूप, लक्ष्मीकांत भट्ट, राकेश, मनवर सिंह, त्रिभुवन नेगी, ममता नेगी, हेमा, रेखा सती, बबीता, ललिता, भूपेंद्र डुंगरियाल, संतोष सिंह, दीवान सिंह, मुकेश, विजेंद्र सिंह, संदीप सती सोहन कठैत तथा जनपद चमोली के समस्त अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।