अतिथि शिक्षकों के भरोसे मासिक परीक्षा व उत्तरपुस्तिकाओं की जाँच की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी
1 min read

अतिथि शिक्षकों के भरोसे मासिक परीक्षा व उत्तरपुस्तिकाओं की जाँच की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी
By सोहन सिंह चमोली
माह अगस्त 2025 की मासिक परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दिनाँक- 29 अगस्त 2025 व 30 अगस्त 2025 को होना सुनिश्चित हुआ था। परंतु राजकीय शिक्षक संघ के कार्य बहिष्कार व विरोध प्रदर्शन होने से राजकीय शिक्षकों ने उत्तरपुस्तिकाओं की जाँच करने ने माना कर दिया। स्थिति को भांपते हुए BEO दशोली ने तुरंत सभी अतिथि शिक्षकों को उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु आदेश कर दिए।
गौरतलब है, कि अपनी मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ विगत एक सप्ताह से हड़ताल पर हैं। इस स्थिति में अतिथि शिक्षकों के भरोसे ही विद्यालयों में पठन-पाठन की पूरी व्यवस्था देखी जा रही है। जिससे कि छात्र/छात्राओं का हित प्रभावित न हो।
ऐसे में अब प्रश्न यह उठता है, कि विभाग द्वारा जिन अतिथि शिक्षकों के कांधे पर यह अतिरिक्त भार डाला जा रहा है, उनके सुरक्षित भविष्य की सरकार कोई सुध लेते हुए नज़र नहीं आ रही। आलम यह है कि 10 वर्ष विभाग में अपनी अमूल्य सेवाएं देने के बाद भी अतिथि शिक्षक आज भी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघठन चमोली के जिलाध्यक्ष प्रकाश सोलियाल ने बताया कि विगत 10 वर्षों से माध्यमिक अतिथि शिक्षक विद्यालयों में पूर्ण मनोयोग से शैक्षणिक कार्य करते आये हैं। इसके अतिरिक्त चुनाव ड्यूटी, खेल महाकुंभ, BLO ड्यूटी, MDM, विज्ञान गतिविधियां, कौशलम प्रशिक्षण आदि गैर-शैक्षणिक कार्य भी पूरी निष्ठा से करते आये हैं। सरकार को अब अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य हेतु तुरंत कोई ठोस निर्णय लेंने चाहिए।