Big breaking UP में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 1 हजार के पार ,11 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग उठाएगा बड़ा कदम
1 min readUP में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 1 हजार के पार ,11 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग उठाएगा बड़ा कदम
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में भी कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में 188 कविड-19 के मरीज मिले हैं।प्रदेश में कोविड के मरीजों की संख्या 1025 हो गई ।
1025,पिछले 24 घंटे में मिले 188 नए मरीज मिले, 154 स्वस्थ्य हो गए है। विभागीय अधिकारियों को उपकरण दवाएं स्टाफ की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए है।11 और 12 अप्रैल को मॉक ड्रिल करके व्यवस्था का लिया जाएगा जाएगा।
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य महानिदेशक के मुताबिक प्रदेश में 11 और 12 अप्रैल को स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल किया जाएगा । जिसकी तैयारियां चल रही है कि आखिर में स्वास्थ्य सेवाएं कैसे चल रही है ।
आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं को और कैसे बेहतर किया जा सकता है स्वास्थ्य महानिदेशक के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ मगरेल करने का प्लान तैयार किया गया है ।
उनका कहना है कि जिस तरह से कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त हो । उसको लेकर प्लान तैयार किया गया है।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में पूरे उत्तर प्रदेश में 188 कोविड-19 के मरीज मिले हैं । इस तरह से प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1025 हो गई है ।
जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारी में जुट गया है कोविड-19 के पहले दूसरे चरण के दौरान जिस तरह से स्वास्थ्य अधिकारियों ने कामकाज किया था उसको लेकर भी विचार मंथन किया जा रहा है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग कर चुके हैं लगातार बढ़ रहे मरीजों की तादाद को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपना प्लान बना लिया है ।
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तराखंड राजस्थान महाराष्ट्र के साथ कई अन्य राज्यों में भी कोविड के मरीज देखने को मिले हैं । जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग अपनी सतर्कता को बढ़ा रहा है ताकि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जा सके।