South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

​सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया खेल महाकुंभ का आगाज, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

1 min read

सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया खेल महाकुंभ का आगाज, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

गोपेश्वर (चमोली)। खेल और युवा प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में ‘सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी’ का भव्य शुभारंभ हुआ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। युवा कल्याण विभाग चमोली के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न विधानसभाओं के खिलाड़ियों ने अपने हुनर और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया।

मैदान में खिलाड़ियों का दबदबा: विधानसभा वार परिणाम

​प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो और अन्य पारंपरिक खेलों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली:

  • एथलेटिक्स: 60 मीटर दौड़ में बागेश्वर विधानसभा ने बाजी मारी, जबकि बदरीनाथ दूसरे और कपकोट तीसरे स्थान पर रही। वहीं 600 मीटर दौड़ में थराली प्रथम स्थान पर रही।
  • कबड्डी व खो-खो: कबड्डी में कपकोट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि खो-खो में कर्णप्रयाग का दबदबा रहा।
  • वॉलीबॉल व अन्य खेल: वॉलीबॉल में बागेश्वर विधानसभा विजेता रही। ऊँची कूद में कर्णप्रयाग, लंबी कूद और गोला फेंक में बदरीनाथ विधानसभा ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
  • पिट्टू प्रतियोगिता: पारंपरिक खेल पिट्टू में कपकोट ने बाजी मारी।

खेलों से संवरता है भविष्य: महेंद्र भट्ट

​खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से न केवल ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच मिलता है, बल्कि यह उनके भविष्य की संभावनाओं के द्वार भी खोलती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से खेलों में अनुशासन बनाए रखने और खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

इनकी रही गरिमामय उपस्थिति

​कार्यक्रम के सफल संचालन में निर्णायक मंडल के रूप में जयदीप झिक्वाण, रघुनाथ बुटोला, विजय कंडेरी सहित अन्य खेल प्रशिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर दायित्वधारी हरक सिंह नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, पालिकाध्यक्ष संदीप रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नंदन सिंह बिष्ट, भाजपा जिला महामंत्री अरूण मैठाणी, जिला युवा कल्याण अधिकारी धीरेंद्र नाथ द्विवेदी सहित अनेक पदाधिकारी एवं अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन व्यायाम शिक्षक पृथ्वी सिंह रावत ने किया।

By सोहन सिंह चमोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!