यूपी में दो चरणों में होंगे निकाय चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की तारीख
1 min read
यूपी में दो चरणों में होंगे निकाय चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की तारीख
ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ
Uttar उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए तिथियों का ऐलान कर दिया है
उत्तर प्रदेश में 14,684 पदों पर चुनाव होगा
17 महापौर, 1420 पार्षद के चुनाव EVM से चुनाव होगा
उत्तर प्रदेश में बाकी पदों पर बैलट पेपर से मतदान होगा
संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस लगाने के निर्देश गए है
17 नगर निगम महापौर और 1420 पार्षदों के पदों पर ईवीएम से निर्वाचन होगा
नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष तथा 5327 सदस्यों का मतपत्रों से निर्वाचन होगा
नगर पंचायत के 544 अध्यक्ष तथा 7178 सदस्यों का निर्वाचन मतपत्रों से होगा
प्रदेश के 760 नगरीय निकाय में 14684 पदों पर निर्वाचन होगा लखनऊ में 4 मई को पार्षद का मतदान, 13 को काउंटिंग राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में 2 चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है प्रदेश के सत्रह नगर निगमों में चुनाव जहां होगा वही नगर निकाय में भी चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त में जानकारी दी है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न कराए जाएंगे सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव संपन्न कराने तक सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि निकाय चुनाव को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो इसके लिए बैठक में भी की जा रही हैं राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में एक कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है ताकि हर पल की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को मिल सके राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की प्रक्रिया पर पूरी तरह से नजर रखेगा इसके लिए अतिरिक्त अधिकारियों की टीम भी तैनात रहेगी ।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं राज्य निर्वाचन आयुक्त का कहना है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है ऐसे में कानून के नजरिए से ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।