Gonda news कड़ी सुरक्षा के बीच मनाई गयी पैग़म्बर की यौमे पैदाइश, दिया शान्ति का सन्देश
1 min read

कड़ी सुरक्षा के बीच मनाई गयी पैग़म्बर की यौमे पैदाइश, दिया शान्ति का सन्देश
धानेपुर गोंडा
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकल गया जुलूस
हर वर्ष की तरफ इस बार भी कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच मुस्लिम धर्म के लोगों का त्यौहार बारहवफ़ात बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बारावफात के इस पर्व को मनाने को लेकर शिया तथा सुन्नी समुदाय के अपने अलग, अलग तरीके है।
जगह-जगह तैनात रहे पुलिस जवान
सामान्यत: इस दिन मुस्लिमों के विभिन्न समुदायों द्वारा पैगंबर मोहम्मद के द्वारा बताये गये मार्गों और विचारों को याद किया जाता है तथा कुरान का पाठ किया जाता है। जिसे तकरीर भी कहा जाता है, इसके साथ ही बहुत सारे लोग इस दिन मक्का मदीना या फिर दरगाहों जैसे प्रसिद्ध इस्लामिक दार्शनिक स्थलों पर जाते है। ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन को नियम से निभाता है। वह अल्लाह के और भी करीब हो जाता है और उसे अल्लाह की विशेष रहमत प्राप्त होती है।
कई कस्बों से होकर गुजरा जुलूस
गुरूवार को गोंडा जिले के धानेपुर कस्बे में कडी सुरक्षा के बीच बारहवफ़ात की जुलूस निकाली गयी जो चौक में स्थित मस्जिद से थाना धानेपुर के मुख्यद्वार तक आई जहाँ मुस्लिम धर्म गुरुओं ने तकरीर पढ़ कर शान्ति और भाई चारे का सन्देश दिया। इस दौरान थानाअध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा शिल्पा वर्मा फ़ोर्स के साथ पूरी मुस्तैदी से डटे रहे। बाराहवफ़ात का ये त्यौहार शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा ने त्यौहार को मद्दे नज़र रखते हुए नगर की साफ सफाई सहित सभी पुख्ता इंतजाम कराये गए थे, जुलूस में भारी संख्या में मुस्लिम महिलाये और पुरुष शामिल रहे। बच्चों ने जम कर मेले का लुफ्त उठाया, कडी सुरक्षा ब्यवस्था के बारावफात का जुलूस अपनी मंजिल पहुंचा,