South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

Gonda नगर में चला स्वच्छता अभियान, वाहनोंं को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना।

1 min read

नगर में चला स्वच्छता अभियान, वाहनों  को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना।

प्रदीप शुक्ला

धानेपुर, गोंडा

 

गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता अभियान की गई शुरुआत

नगर पंचायत धानेपुर में रविवार एक अक्टूबर को गांधी जयंती से एक दिन पूर्व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर महा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान को भव्य बनाने के लिए मेहनवन विधायक विनय कुमार द्विवेदी व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा, बृजभूषण वर्मा ने सफाई नायकों को माला पहनाया तथा नगर पंचायत में आये नये स्वच्छता संसाधनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

स्वच्छता अभियान के साथ लोगों ने किया श्रमदान

उसके बाद स्वच्छता में अपना श्रमदान देने के लिए  द्विवेदी ने पूरबगली में स्थित काली मन्दिर, राम जानकी मन्दिर उसके बाद बाज़ार की सड़क पर झाड़ू लगाने के बाद काली मन्दिर तक सफाई की गयी, उमस और गर्मी के बीच पसीने से तरबतर विधायक व अन्य लोगों ने करीब एक घण्टे तक नगर के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता में अपना श्रमदान दे कर सफाई की है।

स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधियों ने किया प्रतिभाग

बताते चले की नगर पंचायत धानेपुर को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद आकांक्षी नगर पंचायत में शामिल किये जाने की दोहरी ख़ुशी भी सेलिब्रेट की गयी, इस महा अभियान में नगर पंचायत की स्वच्छता को पुख्ता बनाने के लिए एक ट्रैक्टर ट्राली, तीन कचरा उठाने वाली गाड़ी मैजिक, एक पानी का टैंकर, एक सीवर टैंकर इस काफिले में शामिल किया गया है ।

जिसे रही झंडी दिखा कर रवाना किया गया, इसके साथ ही सफाई नायकों को किट भी बांटा गया, श्रमदान में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी, प्रधानसंघ अध्यक्ष विनोद सिंह, मुजेहना मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह, बहलोलपुर मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश तिवारी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शुक्ला, सभासद भगवान दीन, पवन तिवारी, अखिल सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया है।

 द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान’ की अपील के जवाब में 1 अक्टूबर को देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे गांधी जी की 154वीं जयंती से पहले 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों से श्रद्धांजलि के रूप में ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’ करने की अपील की गयी

बयान में कहा गया है कि यह मेगा सफाई अभियान सभी क्षेत्रों के नागरिकों से बाजार स्थानों, रेलवे पटरियों, जल निकायों, धार्मिक स्थानों आदि जैसे सार्वजनिक स्थानों की वास्तविक सफाई गतिविधियों में शामिल होने का आवाहन किया इसमें कहा गया है कि प्रत्येक वार्ड में सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना अनिवार्य है। यही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!